Mumbai News: आतंकवाद के खिलाफ सबको संगठित होना होगा : संगीता संघवी | Naya Sabera Network

Mumbai News Everyone will have to unite against terrorism Sangeeta Sanghvi Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। आतंकवाद विरोध दिवस के अवसर पर बुधवार को भारत विकास परिषद, मुंबई सेंट्रल शाखा द्वारा गिरगांव चौपाटी स्थित हुतात्मा तुकाराम ओंबले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संस्था की अध्यक्ष संगीता संघवी ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में आतंकवाद एक बहुत बड़ा चिंतनीय विषय है। आतंकवाद के विरोध मे सभी को एकजुटता रखनी होगी। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ईश्वर के अलावा कहीं भी मन लगाया तो दुख मिलना निश्चित: अशोकानंद  | Naya Sabera Network

भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिलीप माहेश्वरी ने कहा कि भारत ने विश्व समुदाय के समक्ष यह साबित कर दिया कि भारत किसी भी आतंकी हमले से निपटने मे सक्षम है। भारत सिर्फ सीमा पर ही नहीं अपितु दुश्मन के घर मे घुस कर मारने कि क्षमता रखता है। उपस्थित जनसमुदाय ने इस अवसर पर आतंकवाद का पुरजोर विरोध करने की प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर शाखा के पूर्व अध्यक्ष नरपत जैन, प्रवीण अंगारा, मांगीलाल मेहता, अशोक अरनाया, राजेश गादिया, प्रवीणा मोदी, दीपिका शाह, जया मुणोत सहित सदस्यों में लतिका डागलिया, एकता कानूगो, महेश जैन, भरत जैन सहित असंख्य मुंबईकरों ने हुतात्मा तुकाराम ओंबले को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें