UP News: डॉग स्क्वॉयड व बम स्क्वॉयड टीम ने चलाया सर्च अभियान, वाराणसी एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट | Naya Sabera Network
सीआईएसएफ के क्यूआरटी दस्ते लगातार गश्त कर रहे
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच कश्मीर में एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले की नाकाम कोशिश के बाद वाराणसी सहित पूरे प्रदेश के एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वाराणसी के एयरपाेर्ट पर सुरक्षाबलाें के जवानाें नेडॉग स्क्वॉयड और बम स्क्वॉयड सघन चेकिंग की। इसके साथ पूरे एयरपाेर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।शुक्रवार को बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपाेर्ट सहित आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट के एप्रन एरिया से लेकर टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश मार्ग, वाहन पार्किग में सीआईएसएफ के साथ क्यूआरटी दस्ते ने सघन चेकिंग की गई। सीआईएसएफ की अतिरिक्त टुकड़ियां, डॉग स्क्वॉयड और बम स्क्वॉयड टीम भी सक्रिय है। खासकर टर्मिनल बिल्डिंग में संवेदनशील व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। यात्रियों को कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही विमान में प्रवेश मिल रहा है।
यह भी पढ़ें | Bihar News: CM नीतीश कुमार से जदयू प्रवक्ता धीरज सिंह कुशवाहा ने की मुलाकात | Naya Sabera Network
जम्मू और श्रीनगर के एयरपोर्ट को निशाना बनाने की कोशिश के बाद नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने पूरे देश के एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी किया है। सीआईएसएफ की अतिरिक्त टुकड़ियां, डॉग स्क्वॉयड और बम स्क्वॉयड ने चप्पे चप्पे की निगरानी की है। बाबतपुर एयरपोर्ट टर्मिनल भवन, पोर्टिको और पार्किग क्षेत्र में सघन जांच पड़ताल की गई है। सुरक्षाबल के जवान रैंडम जांच अभियान भी चला रहे है। टर्मिनल भवन के पोर्टिको क्षेत्र को खाली कराया गया है। संदिग्धों की निगरानी कैमरों से भी हो रही है। बाबतपुर एयरपोर्ट से सटे गांवों में संदिग्ध गतिविधियों पर अफसर नजर जमाए हुए है।
सीआईएसएफ के बुलेट प्रूफ वाहन टर्मिनल के बाहर कनेक्टिंग मार्गों पर गश्त करते दिखे। आते जाते वाहनों की जांच की गई। इस दौरान वाहनों की डिक्की और डैशबोर्ड खुलवाकर देखा गया कि कोई संदिग्ध वस्तु तो नहीं है। यात्री विमान, चार्टेड प्लेन, कार्गो विमान, हेलीकाप्टर, एयर एंबुलेंस समेत हाट एयर बैलून, ड्रोन सहित किसी भी उड़ान पर एटीसी की निगरानी है।
अकासा एयर ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
विमानन कंपनियों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। अकासा एयर ने अपने एडवाइजरी में यात्रियों को सचेत किया है। बताया है कि भारत के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों में वृद्धि के कारण हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें ताकि एक सहज चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित हो सके। कृपया सुनिश्चित करें कि आप हवाई अड्डे में प्रवेश के लिए सरकार अनुमोदित वैध फोटो पहचान दस्तावेज साथ लेकर चलें। आपके चेक-इन बैगेज के अलावा, केवल सात किलोग्राम तक वजन वाले एक हैंडबैग की अनुमति होगी। नियामक दिशानिर्देशों के अनुसार सभी यात्रियों को बोर्डिंग से पहले द्वितीयक सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।
![]() |
Ad |