Poetry: बिलखते हैं सिसकते नाम लेकर नाद करते हैं | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
बिलखते हैं सिसकते नाम लेकर नाद करते हैं
अकेले में स्वयं से रात दिन संवाद करते हैं।।
तुम्हारी माँ बहन भाई भतीजे ग़म में डूबे हैं-
विकल परिवार पुरजन और परिजन याद करते हैं।।
सुघर सुन्दर सलोना चांद सूरज आसमानी हो।।
मिटाई जा नहीं सकती युगों तक वो निशानी हो।।
पढ़ेगें लोग सदियों तक भुलाना ग़ैर मुमकिन है-
हमारी ज़िन्दगी की खूबसूरत तुम कहानी हो।।
वो जिसनें पाला पोसा पय पिलाया आंख के तारे।।
जरा सा उससे पूछो स्वप्न जिसके टूटे हैं सारे।।
बुलायेगा मुझे अब कौन माँ कह कर पुकारेगा-
जिउंगी मै भला दुनिया में कैसे प्राण से प्यारे।।
नयन के ज्योति थे तुम चांद सूरज चमकते तारे।।
मगन होती थी मन ही मन निरख कर माँ तुम्हे प्यारे।।
सहोदर मिल नहीं सकता जगत में और सब संभव-
जियेंगे कैसे वो जिनके टुटे अरमान हों सारे।।
उजाला अब कहाँ जीवन की काली रात है छोड़ो।।
न जाने तुम कहाँ हो बस तुम्हारी बात है छोड़ो।।
कठिन है कैसे बतलाऊं समझ में कुछ नहीं आता-
मिला क्या और खोया क्या अलग अनुपात है छोड़ो।।
फिसलती पांव के नीचे जमीं, महसूस होती है।।
अभी सूखे नहीं आंसू नमीं महसूस होती है।।
जहाँ भी हो चले आओ हमारे दिल की महफ़िल में-
मुझे पल पल तुम्हारी ही कमी महसूस होती है।
गिरीश जौनपुर
![]() |
विज्ञापन |