BREAKING: 3 घंटे भी नहीं रह पाया सीजफायर, पाकिस्तान ने किया उल्लंघन | Naya Sabera Network
एजेंसियां
नई दिल्ली। शाम 5 बजे अमेरिका की मध्यस्थता के बाद दोनों देशों ने सीजफायर का एलान किया। हालांकि एलान के महज 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान की तरफ से इसका उल्लंघन कर दिया गया। विदेश सचिव ने कहा कि सेना को मुंहतोड़ जवाब देने के आदेश दिए गए हैं। पाकिस्तान के एक बार फिर अपनी फितरत दिखाते हुए सीजफायर का उल्लंघन किया है। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में धमाके हुए। उधमपुर में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा बलों द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को रोका गया।
अखनूर सेक्टर में भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन की खबरें हैं। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जोरदार धमाके सुनाई दे रहे हैं। इस बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सवाल उठाते हुए कहा है कि संघर्ष विराम का क्या हुआ? श्रीनगर में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। जम्मू में धमाकों की आवाज के बाद ब्लैक आउट करा दिया गया है। आसमान में पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने की खबर के बाद ही लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है। भारतीय डिफेंस सिस्टम उन्हें हवा में ही काउंटर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अग्रिम आदेश तक भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निरस्त | Naya Sabera Network
|