Jaunpur News: जीत सदा सत्य की होती है: डा. मदन मोहन | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सत्य परेशान हो सकता लेकिन पराजित नहीं हो सकता, परमात्मा व्यक्ति विशेष की नहीं बल्कि पवित्र उद्देश्य की सहायता करता है त्रेता मे राम ने सूर्य के अंश सुग्रीव को मित्र बनाते है और इन्द्र के अंश बाली का बध करते है द्वापर मे श्री कृष्ण इन्द्र के अंश अर्जुन को मित्र बनाते है तो सूर्य के अंश कर्ण के मारने की व्यवस्था करते है उक्त बाते शिव मंदिर प्रांगण पाण्डेय पट्टी इमलो जौनपुर मे आयोजित सात दिवसीय श्रीराम महोत्सव मे चौथे दिन वाराणसी से पधारे मानस कोविद डा मदन मोहन मिश्र जी कह रहे थे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चौकियां में आंधी से विद्युत पोल टूटा, बत्ती गुल | Naya Sabera Network
डा मिश्र राम वनवास प्रसंग की चर्चा करते हुए कहा कि जब तक हमारे घरों में भेद पैदा करने वाली मंथरा जैसी नारियो का प्रवेश बंद नही होगा तब तक राम जैसे बेटो का बनवास होता रहेगा , जब नारी सारथी बनती है तो देवासुर संग्राम में पति दशरथ का प्राण बचा लेती है लेकिन जब स्वार्थी बनती है तो पति का प्राण ले लेती है। प्रतापगढ से पधारे मानस प्रवक्ता पं. आशुतोष द्विवेदी ने कहा सती कथा नहीं सुनी परिणाम यज्ञ में जलकर मर जाना पड़ा सीता जी जलकर मर जाना चाहती थी हनुमान ने कथा सुनाया तो उनका सारा दुःख दूर हो गया "राम चंद्र गुन बरनै लागा, सुनने सीता कै दुःख भागा" नारी क्षमता के माध्यम से लक्ष्मी बाई बनकर अग्रेजो का दांत खट्टा कर देती है तो ममता के माध्यम से देवकी के बेटे कन्हैया को पाल सकती है। मंच संचालन महेंद्र शास्त्री ने किया विद्वानो का स्वागत व्यवस्थापक शीतला प्रसाद मिश्र ने किया। इस अवसर पर रामचंद्र शास्त्री, गुड्डू उपाध्याय, मुन्ना राय, जय नाथ शास्त्री, प्रेम शंकर दुबे, राजेन्द्र दुबे सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |