Sheetla Chowkiyan Dham: शुभ मुण्डन संस्कार मुहूर्त पूजन पर भक्तों का उमड़ा सैलाब | Naya Sabera Network
सड़को पर वाहनों की लगी लंबी कतार आवागमन बाधित
बिपिन सैनी @ नया सवेरा
जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में सोमवार को मुण्डन संस्कार के शुभ मुहूर्त के मौके पर भक्तों का उमड़ा सैलाब प्रातः काल मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात मन्दिर पुजारी शिव कुमार पंडा ने माता रानी का आरती पूजन किया। हवन पूजन मातारानी जी के जय जयकारो से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। दर्शनार्थी कतार में खड़े होकर बारी बारी से मातारानी जी का दर्शन पूजन करते हुए नज़र आए। दूर दराज से आने वाले भक्तों ने मुण्डन संस्कार के शुभ मुहूर्त में अपने नौनिहाल बच्चो का मुण्डन कराने के बाद माला, फूल, नारियल चुनरी, हलवा, पुडी, मिष्ठान प्रसाद चढ़ाकर मातारानी जी का विधि विधान से दर्शन पूजन कर शुख शान्ति धन यश वैभव समृध्दि की मंगलकामना की।
मुण्डन संस्कार का शुभ मुहूर्त होने के कारण देर शाम तक भक्तो की भारी भीड़ देखी गई। मातारानी जी का दर्शन पूजन करने के पश्चात काल भैरवनाथ मन्दिर काली माता मन्दिर में भी भक्तों ने दर्शन पूजन किया। धाम छेत्र में सुबह से दोपहर तक चौकिया धाम से लेकर बड़ागर चौराहा, नेवादा, रामपुर रोड विशेश्वरपुर, तक डेढ़ किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारे लगी रही।यात्री सड़क मार्ग किनारे खेत में अपने वाहन ख़डे कर धाम पहुंचे। शुबह से दोपहर तक आवागमन पूर्ण रूप से बाधित रहा।
यह भी पढ़ें | Panchang: 15 अप्रैल 2025 का पंचांग, जानें मंगलवार के सभी शुभ-अशुभ मुहूर्त | Naya Sabera Network
वाहन पार्किंग की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। धाम में सभी पार्किंग स्थान वाहनों से भरे होने के कारण सड़क किनारे वाहन चालक वाहनों को लगाकर खड़े हो गए। पूजन सामग्री झोला लकड़ी लेकर भक्त पैदल ही चौकिया धाम के लिए रवाना हो गए। आधा किलोमीटर तक चौकिया धाम में भक्तों दर्शन के लिए खड़े रहे। देर शाम तक भीड़ उमड़ी रही। शीतला चौकियां धाम चौकी प्रभारी ईश चन्द यादव अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ मन्दिर परिषर में मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |