Jaunpur News: बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा | Naya Sabera Network

Jaunpur News: बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा  | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर सोमवार दिनांक 14 अप्रैल 2025 को शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा रैली कार्यक्रम ग्राम जलालपुर हरिपुरपट्टी से निकाली गई जिसमें गांव के सभी बड़े-छोटे भाई रविन्द्र कोटेदार, डीके  रंजन,राजेन्द्र प्रसाद,शिव शंकर गौतम (रवि) नईउम्मीद फाउंडेशन अध्यक्ष प्रयागराज,सचिन गौतम,निर्मल गौतम,सुरज,मुकेश,रवि,रविन्द्र यादव बीडीसी, रिंकू इत्यादि सभी युवा उपस्थित रहे।शोभायात्रा जलालपुर हरिपुरपट्टी से प्रारंभ होकर नेदूला बाजार, नेदूला बाजार से वापसी जंघई बाजार बाईपास चंपापुर चौराहा से हरिपुर पट्टी होकर जलालपुर हरिपुरपट्टी तक लाकर समाप्त की गई। शोभायात्रा में जनसमूह के साथ साथ पुलिस प्रशासन के लोग भी मौजूद रहे जैसे जंघई चौकी इंचार्ज संजय मौर्या,दरोगा वीरेंद्र सिंह और भी पुलिस प्रशासन साथ में थे।आयोजक रवि ने उपस्थित सभी लोगों के सहयोग से शांतिपूर्ण ढंग से रैली संपन्न होने के लिए तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें | सुर-नर-मुन- जन अम्रत खोजदे, सो अम्रत गुरु ते पाया, वाह वाह गोबिन्द सिंह आपे गुर चेला 


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

 


नया सबेरा का चैनल JOIN करें