Jaunpur News: व्यक्तित्व निर्माण ही शिक्षा का उद्देश्य: बीएसए | Naya Sabera Network
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने दर्शकों का मोहा मन
अवनीश पाण्डेय @ नया सवेरा
सुइथाकला, जौनपुर। द चाइल्ड वर्ल्ड स्कूल, भैसौली के वार्षिकोत्सव समारोह 'प्रभुत्व' को संबोधित करते हुए बुधवार को मुख्य अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य ही व्यक्तित्व का निर्माण करना है। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षित व्यक्ति का व्यक्तित्व उसके रहन-सहन, खान-पान, व्यवहार तथा पहनावे से ही झलकता है। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों से उन्होंने कहा कि हम क्लासरूम में बच्चों को जितनी भी नैतिक शिक्षा देते हैं पहले हमें स्वयं उसे अपने जीवन मे उतारना चाहिए अन्यथा उसका कोई महत्व नहीं है। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र ने भी जीवन मे शिक्षा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ...तो संबंधित एसडीएम के विरूद्ध होगी कार्रवाई, डीएम हुए सख्त | Naya Sabera Network
उन्होंने कहा कि विद्यालय का प्रयास है कि हर छात्र को शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और नैतिक मूल्यों से भी जोड़ा जाए। इसके पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में विद्यालय के बच्चे-बच्चियों द्वारा दर्जनों कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इनमें उत्तराखंड, हरियाणा, दक्षिण भारत के संस्कृति को दर्शाते सामूहिक नृत्य को दर्शकों की खूब वाहवाही मिली। इस दौरान दुष्यंत मिश्र, डॉ. रणंजय सिंह, सुधाकर सिंह, सतीश सिंह, पारसनाथ यादव, त्रिवेणी बिंद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। संचालन संतोष टंडन ने तथा अतिथियों के प्रति आभार कालेज संकुल के प्रबंधक हरिश्चंद्र पांडेय ने व्यक्त किया।
![]() |
विज्ञापन |