UP BEd JEE 2025 प्रवेश परीक्षा में शामिल होने का एक और मौका, आवेदन तिथि बढ़ाई गई | Naya Sabera Network

One more chance to appear in UP BEd JEE 2025 entrance exam, application date extended Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

नई दिल्ली: UP BED JEE 2025: यूपी बीएड जेईई एडमिशन परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है. जिन उम्मीदवारों ने अबतक आवेदन नहीं किया है वे उनके लिए एक और मौका है. पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 मार्च थी, लेकिन इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल 2025 कर दिया गया है. बिना लेट फाइन के उम्मीदवार 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाना होगा. यूपी बीएड एडमिशन के लिए आवेदन की शुरुआत 15 फरवरी 2025 से शुरू की गई थी. 

जून में होगी परीक्षा

लेट फीस के साथ आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 मई से 5 मई 2025 तक है. अगर आवेदन फॉर्म में किसी तरह की कोई गलती हो जाए तो उसे सुधारने के लिए करेक्शन विंडो 6 मई से 9 मई तक खुलेगा. तब उम्मीदवार अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 25 मई को जारी होंगे. यूपी बीएड एडमिशन के लिए एंट्रेंस परीक्षा 1 जून 2025 को होगी.  

UP BED JEE 2025: ऐसे करें यूपी बीएड एडमिशन के लिए अप्लाई 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं.
  • इसके बाद होमपेज पर मौजूद UP BEd JEE 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपको अपनी डिटेल्स डालकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • अब आपको यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा.
  • इसके बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा.
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म फीस को जमा करना होगा.
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा.

Application Fees (आवेदन फीस)

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1,400 रुपये, लेट फीस के साथ 2,000 रुपये फीस है.  यूपी के एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 700 रुपये फीस जमा करना होगा वहीं लेट फीस 1,000 रुपये देने होंगे.  अन्य राज्यों के एससी, एसटी उम्मीदवारों को 1,400 रु और लेट फीस के साथ 2 हजार रुपये देने होंगे. 


*ADMISSION OPEN :  KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | Karmahi (Near Sevainala Bazar) Jaunpur | Naya Savera Network*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें