Jaunpur News: निराश्रित बेजुबानों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं : डीएम | Naya Sabera Network

Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network विज्ञापन

डीएम, सीडीओ ने भूसा दानदाताओं का किया सम्मान

शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा 

खुटहन, जौनपुर। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने बुधवार को पट्टी नरेन्द्रपुर गौशाला का निरीक्षण कर भूसा दानदाताओं को अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि निराश्रित बेजुबानों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। यह सेवा तन, मन और धन तीनों से की जा सकती है। आगे कहा कि भूसा के साथ-साथ चोकर का भी गोसेवक दान करें। डीएम ने अपने हाथ से सभी गोवंशीय को गुण और हरा चारा खिलाया। गोशाला में 164 गोवंशियो के लिए पर्याप्त भूसा और हरा चारा देख संतुष्टि जाहिर की।

अचानक ब्लाक मुख्यालय पहुंचे डीएम, सीडीओ

डीएम और सीडीओ ध्रुव खाड़िया दोनों बुधवार की दोपहर अचानक ब्लाक मुख्यालय पहुंच गए जहां कुछ देर तक अभिलेखों के निरीक्षण के बाद वे पट्टीनरेंद्रपुर में संचालित पशुशाला देखने निकल पड़े। उन्होंने गोवंशियो को खाने के लिए बनाई गई नाद को भी नजदीक से देखा। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सेवानिवृत्त एसआई रवि प्रताप नरायण मिश्र को शॉल देकर सीओ सिटी ने किया सम्मानित | Naya Sabera Network

कहा कि भूसे में चोकर भी जरूर मिलाकर खिलाएं। उन्होंने कहा कि हरे चारे के लिए नेपियर घास लगवाएं जो कई वर्षों तक हरे चारे के काम आयेगा। गोशाला में 12 सौ क्विंटल से अधिक भूसा उपलब्ध देख उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की।

अंगवस्त्रम‍् देकर किया सम्मानित

जिलाधिकारी ने भूसा दानदाता प्रधान अमित सिंह, सोनू गुप्ता, प्रधान यसवंत, प्रधान जहांगीर खां, देवमणि यादव, लालकेश गौतम, अंसार अहमद, गोपालक मूक बधिर सिंटू व ताहिर को अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसडीएम शाहगंज राजेश चौरसिया, बीडीओ गौरवेंद्र सिंह, बीडीओ जितेन्द्र सिंह, जेई अजय सिन्हा, अभिषेक सिंह, एपीओ नीरज शुक्ला, ग्राम पंचायत अधिकारी सिम्मी सिंह, अजय मिश्रा, अखिलेश वर्मा, कृष्णा यादव, प्रमोद यादव, संदीप यादव आदि मौजूद रहे।

Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें