UP News: सिंचाई विभाग में मनाया गया सम्मान समारोह | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। सिगरा स्थित सिंचाई विभाग में कार्यालय मुख्य अभियंता, नलकूप, वाराणसी द्वारा जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह मनाया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता अरुण नीखरा, मुख्य अभियंता, नलकूप, वाराणसी द्वारा किया गया। नीखरा ने जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को मोमेंटो देते हुए उनके स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। सम्मान समारोह में उपस्थित लोगो द्वारा श्री जितेंद्र का माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मान किया गया।
यह भी पढ़ें | संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान के तहत निकाली गई प्रभातफेरी | Naya Sabera Network
इस मौके पर वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी दिलीप कुमार सोनकर, प्रशासनिक अधिकारी शशि कांत कुमार, रेनू बाला, राजीव कुलश्रेष्ठ, कौशल पाठक, बनारसी लाल व पवन राय के साथ सम्मान समारोह में लिफ्ट सिंचाई मंडल वाराणसी का भी स्टाफ शामिल रहा जिसमें मुख्य रूप से विनोद श्रीवास्तव प्रशानिक अधिकारी, जयशंकर सिंह, रत्नेश प्रसाद, साधना श्रीवास्तव, दीनानाथ, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।