National: देहरादून की बेटी का मुम्बई धरती पर हुआ सम्मान | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
देहरादून। उत्तराखण्ड की बेटी कवयित्री सौ.संतोषी दीक्षित जी का सम्मान श्रीरामजानकी मंदिर खाड़ी नं.3 साकीनाका 90 फुट रोड मुम्बई की धरती पर अंतर्राष्ट्रीय संस्था काव्यसृजन व अखिल भारतीय काव्य मंच के संयुक्त तत्वाधान में किया गया| संस्था द्वय ने शाल श्रीफल व पुष्पगुच्छ से सम्मान किया| उनके सम्मान में संस्था द्वय ने "एक शाम संतोषी दीक्षित के नाम"काव्य गोष्ठी का शानदार आयोजन किया|जिसमें मुम्बई महानगर व उप नगर के कवि वृंदों ने अपने व्यस्ततम समय में से समय निकाल कर सौ.संतोषी जी के सम्मान में अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज की| कवि पं.जमदग्निपुरी,"आत्मिक" श्रीधर मिश्र,लालबहादुर यादव"कमल",ओमप्रकाश तिवारी,अवधेश विश्वकर्मा"नमन",प्रा.अंजनी कुमार द्विवेदी जी ने अपनी रचनाओं से शाम को सुरम्य बना दिया|
यह भी पढ़ें | UP News: अच्छे या बुरे कर्मो का फल हमें जरूर भुगतना पडता है: डां कौशलेंद्र
श्रीरामजानकी मंदिर प्रांगण में आयोजित इस काव्यसंध्या में कई श्रोतागण भी उपस्थित होकर आयोजन की गरिमा बढांए|जिसमें प्रमुख रूप से महिमा दीक्षित,कनिका,सौरभ पाण्डेय,कुणाल द्विवेदी,करन द्विवेदी,सौ.उपमा द्विवेदी आदि ने कविता का भरपूर आनंद लिया| काव्यसृजन व अखिल भारतीय काव्य मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शादार आयोजन की अध्यक्षता आ.अवधेश विश्वकर्मा जी ने की |संचालन बहुत ही सलीके से कोषाध्यक्ष लालबहादुर यादव जी ने किया|मुख्य अतिथि सौ.संतोषी दीक्षित जी की गरिमामय उपस्थिति मंच की गरिमा बढ़ा रही थी| आदरणीया संतोषी जी ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि आई तो कई बार मुम्बई|मगर इसबार की मुम्बई यात्रा बहुत ही यादगार और सफल यात्रा रही|संस्था द्वय से सम्मान पाकर अभिभूत हूँ|आभार ज्ञापन सचिव अंजनी कुमार द्विवेदी जी ने किया|राष्ट्र गान के उपरांत आयोजन सम्पन्न हुआ|
![]() |
विज्ञापन |