National: बीआरएस ने हमेशा उत्तर भारतीयों का साथ दिया : हिमांशु तिवारी | Naya Sabera Network
सिकंदराबाद से यूपी बिहार के लिए नई ट्रेन चलाने की मांग
बीआरएस राष्ट्रीय महासचिव ने जनसंपर्क किया
नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद। भारतीय राष्ट्र समिति (बीआरएस) के राष्ट्रीय महासचिव हिमांशु तिवारी ने कहा कि बीआरएस उत्तर भारतियों की हितैषी पार्टी है। बीआरएस पूरे देश को परिवार मानती है। सैनिकपुरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद में बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश (बीजेयूपी) राजपूत सेवा संघ, हैदराबाद के जनरल सेक्रेटरी व पूर्व सैनिक धनंजय राज सिंह के कैंप आफिस में आयोजित एक जन-संपर्क कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे हिमांशु तिवारी ने कहा कि बीआरएस के मुखिया केसीआर ने हमेशा राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि माना है। उनके लिए देश के लोगों का विकास अधिक मायने रखता है।
उत्तर भारतीयों को 10 साल के शासन में कोई परेशानी नहीं हुई
श्री तिवारी ने कहा कि तेलंगाना में रहने वाले उत्तर भारतीयों को बीआरएस के 10 साल के शासन में कोई परेशानी नहीं हुई है। कॉविड-19 के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री और बीआरएस ने प्रमुख ने उत्तर भारतीयों को अपना परिवार बताया था और कहा था कि जब तक हम खाएंगे। आप को भी खिलाएंगे। उन्होंने हर तरह की सुविधा भी उपलब्ध कराई थी। इस बात का सबूत आज भी सोशल मीडिया पर मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर का वीडियो है।
उन्होंने कहा कि आज कुछ पार्टी उत्तर भारतियों हितैषी बनने की कोशिश कर रही है। सच तो यह है बिहार के विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार के लोगों को ठगने की कोशिश तेलंगाना और हैदराबाद में शुरू हो गई है।
मत देना और सरकार चुनना सबका अधिकार
यह भी पढ़ें | UP News: प्रयागराज में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत | Naya Sabera Network
मजेदार बात यह है कि एक दल विशेष को तेलंगाना में रहने वाले बिहार के लोगों का वोट दिखाई तो दे रहा है, लेकिन उनकी समस्याओं से नेताओं को मतलब नहीं है। बीआरएस राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि बिहार के लोगों को ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। मत देना और सरकार चुनना सबका अधिकार है। सभी को सोच समझ कर मतदान करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सिकंदराबाद से एकमात्र ट्रेन पटना जा रही है। लोगों को ट्रेनों में बैठने की जगह नहीं मिल रही है। प्रीमियम और तत्काल प्रीमियम टिकट महीने दामों पर बेचा जा रहा है। पर्याप्त संख्या में विशेष विशेष ट्रेनों का संचालन नहीं किया जा रहा है। वृद्ध, गर्भवती महिला और बच्चों को काफी कठिनाई का सामना कर रखना पड़ रहा है।
केन्द्र सरकार और भाजपा के नेता खामोश
उन्होंने कहा कि नई ट्रेन और विशेष ट्रेन संचालन का काम केंद्र में बैठी भाजपा सरकार का है। यूपी बिहार के लिए नई ट्रेन चलाने की मांग पर अभी भी केन्द्र सरकार और भाजपा के नेता खामोश है। केंद्र सरकार से हमारी मांग है कि सिकंदराबाद से यूपी और बिहार के लिए नई ट्रेन चलाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार हरमुद्दे पर विफल है। सरकार के कामकाज से लोग तंग आ चुके हैं।
कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर तेलंगाना के वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार शुक्ल की उपस्थिति में बिहार सहयोग समिति तेलंगाना के अध्यक्ष बिनय कुमार यादव, नार्थ पीपुल्स एसोसिएशन तेलंगाना के अध्यक्ष राजनरायन सिंह, नॉर्थ पीपल संगठन के उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, नार्थ पीपुल्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्याम मोहन यादव, वीरेंद्र सिंह, समाजसेवी धनंजय राज सिंह, धनंजय सिंह सचिन सिंह, हरिराम प्रजापति, देवेश पाल, रामकिशोर पांडे, संजय यादव आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन , पुराना पुल हैदराबाद के महंत श्री प्रशांत दास महाराज का स्वागत अभिनन्दन किया गया।
![]() |
विज्ञापन |