Mumbai News: एम.टी. अग्रवाल अस्पताल के निजीकरण के विरोध में महाआंदोलन | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। एम.टी. अग्रवाल अस्पताल के निजीकरण के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा करने के लिए कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी की अगुवाई में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में MVA (महा विकास अघाड़ी) के मुलुंड, भांडुप और विक्रोली के कार्यकर्ताओं समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने भाग लिया। 2 अप्रैल 2025 को एक विशाल शांतिपूर्ण मोर्चा निकाला जाएगा, जो एकता एनजीओ कार्यालय, डॉ. आर. आर. रोड से टी-वार्ड कार्यालय, मुंबई (पूर्व) तक जाएगा। बैठक में मोर्चे की रणनीति, सुरक्षा व्यवस्था और सोशल मीडिया प्रचार जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।
कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी ने कहा कि जनता के स्वास्थ्य के साथ समझौता नहीं किया जा सकता और एम.टी. अग्रवाल अस्पताल का निजीकरण गरीब एवं मध्यमवर्गीय नागरिकों के लिए घातक साबित होगा। इस फैसले का कड़ा विरोध करने के लिए 2 अप्रैल को जनता की ताकत दिखाई जाएगी। मोर्चे में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना (उद्धव गुट) के कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों के सदस्य और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। जनता से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस जनआंदोलन को मजबूत करें और SaveMTAgarwal का उपयोग कर सोशल मीडिया पर विरोध दर्ज करें।
![]() |
विज्ञापन |