Entertainment News: माही श्रीवास्तव और शिल्पी राज का लोकगीत Chait Mein Chaar Din ने किया रिलीज | Naya Sabera Network

Entertainment News Mahi Srivastava and Shilpi Raj's folk song 'Chait Mein Chaar Din' released by Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने डांस और अदा का जादू चलाकर सबका मन मोह लेती हैं। वह फिल्मों व गानों में शानदार अभिनय करके भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी हैं। वहीं भोजपुरी संगीत जगत में सिंगर शिल्पी राज ने मधुर गायकी की बदौलत संगीत की दुनियां में मिसाल कायम किया है। ऐसे में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर शिल्पी राज की हिट जोड़ी में भोजपुरी लोकगीत 'चईत में चार दिन' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के ऑडियो में शिल्पी राज भोजपुरी श्रोताओं का खूब मनोरंजन कर रही हैं। वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपनी कातिल अदाओं से बिजली गिरा रही हैं।

इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव चैत्र के महीना में खेती के कामों में उलझी हुई है। उसका पति परदेस में है, जोकि पिछले साल ही घर आने का वादा किया था, मगर इस साल भी वापस नहीं आया है। इस पर माही श्रीवास्तव फ़ोन लगाकर अपने पति से कहती है कि... 'परसाल कहनी त कईला बहाना, सुना ए बलम बतिया मेहरी के माना, ढ़ेर भईल तोके गइले प्यार करे घरे आजा, चईत में सइयाँ चार दिन खातिर घरे आजा, 


यह भी पढ़ें | UP News: एक ही परिवार के पांच लोगों की राजस्थान में हुए सड़क हादसे में मौत 


इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि 'यह गाना बहुत ही मजेदार सिचुएशन पर बनाया गया है। इस गाने में परफॉर्म करके मुझे बहुत मजा आया है। इसकी शूटिंग में हमने खूब मस्ती किया है। इस सांग को आडियंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इसके लिए सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू कहती हूँ।'

गाने को लेकर सिंगर शिल्पी राज ने कहा कि 'ये गाना मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि ये गाना बहुत ही बढ़िया बना है। जब ये गाना मुझे गाने के लिए दिया गया तो मैंने इस गाने को तुरंत ही गाने का मन बना लिया था क्योंकि गाना है ही इतना बेहतरीन। इस गाने को अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए अभी श्रोताओं को वेरी वेरी थैंक्यू सो मच' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'चईत में चार दिन' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर शिल्पी राज ने मधुर आवाज में गाया है। 

इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपनी अदाओं से गरदा उड़ा दिया है। उनके साथ एक्टर अवनीश आर्या ने पति की भूमिका में खूब केमिस्ट्री जमाया है। इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार छोटू रावत ने मधुर संगीत दिया है। प्रोजेक्ट बाय नवरत्न पांडेय, वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, डीओपी राजन वर्मा, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Hearty greetings on Hindu New Year, Chaitra Navratri and Ram Navami from senior BJP leader Gyan Prakash Singh Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें