Jaunpur News: माल्टा में रह रहे युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत | Naya Sabera Network

Jaunpur News माल्टा में रह रहे युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत   Naya Sabera Network

फैज अंसारी @ नया सवेरा 

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। दक्षिण यूरोप के माल्टा द्वीप पर रोजी रोजगार के सिलसिले में गए गौराबादशाहपुर कस्बा के बारी रोड निवासी युवक की रहस्यमय में परिस्थितियों में मौत हो गई। वहां से उसके मित्र ने सऊदी अरब में रह रहे उसके भाई  को सूचना दी। भाई ने घर पर सूचना देकर स्वजनों को घटना से अवगत कराया। फिलहाल माल्टा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया है।

यह भी पढ़ें | UP News: पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, चोरी के लैपटॉप और टीवी बरामद | Naya Sabera Network

पोस्टमार्टम के उपरांत शव को भारत भेजने के कार्यवाही की जाएगी। गौराबादशाहपुर कस्बा के बारी रोड निवासी पिंटू सेठ 28 पुत्र स्वर्गीय बुद्धू सेठ रोजी रोजगार के सिलसिले में माल्टा में रहता था। मंगलवार की शाम उसके मित्र द्वारा दी गई सूचना के अनुसार पिंटू अपने कमरे में मृत पाया गया। संभावना आत्महत्या की जताई जा रही है। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था माता-पिता की मौत पहले ही हो चुकी है सबसे बड़ा भाई जौनपुर में प्राइवेट नौकरी करता है।

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें