Jaunpur News: छात्रा स्वप्निल सिंह ने बढ़ाया टीडीपीजी कॉलेज और जौनपुर का मान | Naya Sabera Network
विधानसभा में 3 मिनट में दिया धमाकेदार भाषण, सीएम योगी ने की प्रशंसा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। टीडीपीजी कॉलेज एमए भूगोल की छात्रा स्वप्निल सिंह का चयन भारत युवा संसद प्रतियोगिता के लिए हुआ जो कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना और युवा एवं खेल मंत्रालय और नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा आयोजित किया गया। स्वप्निल को विधानसभा में 3 मिनट का अपना विचार प्रस्तुत किया जिसका शीर्षक था भारत संविधान के 75 स्वर्णिम वर्ष। इस प्रतियोगिता में जौनपुर, गाजीपुर, अमेठी तीनों जिलों को मिलाकर एक नोडल जिला जौनपुर बनाया गया, जिसमें से 10 बच्चों में स्वप्निल भी चयनित हुई। स्क्रीनिंग राउंड और जिला राउंड के बाद राज्य स्तरीय भाषण के लिए उनका चयन हुआ, जिसके लिए वह विधानसभा पहुंची जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्पीकर सतीश महाना और अतिथिगण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शोध छात्रा कामना जेआरएफ से एसआरएफ हुई | Naya Sabera Network
इसी उपलक्ष्य में टीडीपीजी कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में प्राचार्य प्रो. राम आसरे सिंह ने स्वप्निल को बधाई दी एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। कहा कि यह पूरे कॉलेज के लिए ही नहीं अपितु पूरे जनपद के लिए गौरव की बात है उनके साथ सम्मान समारोह में भूगोल विभाग के विभाग प्रभारी प्रो. आरके सिह, प्रो. मनोज कुमार सिंह, डॉ. विजयलक्ष्मी भी उपस्थित रहे। स्वप्निल ने इस कामयाबी का श्रेय देते हुए अपनी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर्स और प्राचार्य का धन्यवाद किया। बताया कि उनके माता अलका सिंह पिता प्रदीप कुमार सिंह का बहुत बड़ा योगदान रहा। बहन शिप्रा सिंह ने उनको हमेशा गाइड किया और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।