Jaunpur News: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, मचा कोहराम | Naya Sabera Network
मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मड़ियाहूं हाईवे पर पालपुर गांव के पास सड़क हादसे में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। बताते हैं कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर गांव निवासी अशोक कुमार सिंह 55 वर्ष सुबह लगभग 8 बजे बाइक से जौनपुर शहर आ रहे थे। इसी दौरान मड़ियाहूं हाईवे पर पालपुर गांव के पास तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना में वह सड़क पर बाइक लेकर गिर पड़े। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और अशोक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अशोक को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल भेजवाया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इधर, कई गणमान्य लोग भी जिला अस्पताल पहुंचे और अपनी शोक संवेदना प्रकट की।
यह भी पढ़ें | मूर्ख दिवस 1 अप्रैल 2025-हम दूसरों को और ख़ुद भी मुर्ख बनाकर एंजॉय करते हैं | Naya Sabera Network
सड़क हादसे में एक व्यक्ति घायल
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के कवली गांव निवासी शालीग्राम 45 वर्ष मंगलवार की दोपहर साइकिल से शिवगुलामगंज जा रहे थे। इसी दौरान सवंसा गांव के पास ऑटो की चपेट में आने से घायल हो गए। उन्हें एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।