Jaunpur News: चंपारण मीट हाउस का फीता काटकर पूर्व एमएलसी ने किया उद्घाटन | Naya Sabera Network
चंपारण मीट हाउस में मिलेंगे तरह-तरह के नॉनवेज व्यंजन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहे के समीप वरूण होटल के बगल में शुक्रवार को कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन व पूर्व विधान परिषद सदस्य कुंवर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने फीता काटकर चम्पारण मीट हाउस का उद्घाटन किया। इस चंपारण मीट में आधुनिक युग की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। हाट में हंडिया चंपारण मीट का लुत्फ लोगों को मिलेगा। स्वादिष्ट फ्राई मछली, चिकन बिरयानी का भी स्वाद लोगों को चखने को मिलेगा।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि अब लोगों को स्वादिष्ट नॉनवेज खाने के लिए दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा। इस कार्यक्रम के साक्षी बने वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह, विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू सहित जनपद के गणमान्य लोग रहे। शहर के पास में फैमिली के साथ खाने का लुत्फ लोगों को मिलेगा।
इस मौके पर सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना, माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के संरक्षक रमेश सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. सत्यप्रकाश सिंह, प्रधानाचार्य जंग बहादुर सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य विनोद राय, टीडी इंटर कॉलेज के प्रबंधक सत्यप्रकाश सिंह, चंपारण मीट हाउस के संचालक एवं माउंट लिट्रा जी स्कूल के डॉ. अरविंद सिंह, विनोद कुमार सिंह, दिनेश सिंह, डॉ. मनोज सिंह, भाजपा नेता अर्चना शुक्ला, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, उपेंद्र सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, पूर्व सभासद विनय सिंह, बृजेश सिंह, संजय सिंह, अमित सिंह, अरूण सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।