Jaunpur News: सिददीकपुर में क्राप कटिंग कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण | Naya Sabera Network

Jaunpur News: DM inspected crop cutting work in Siddikpur | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने तहसील सदर के राजस्व गांव सिददीकपुर में क्राप कटिंग कार्य का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी की निगरानी में गेहूं फसल की कटाई की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सही एवं सुचितापूर्ण आंकड़े सीसीई एप पर फीड कराने के निर्देश दिए जिससे वास्तविक आंकड़े ही परिलक्षित हो सके। क्रॉप कटिंग या फसल कटाई के प्रयोग द्वारा फसल की औसत पैदावार निकाली जाती है। क्रॉप कटिंग के आधार पर ही जनपद के कृषि उत्पादन के आंकड़े तैयार करके शासन को भेजे जाते हैं। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: तेजस ने फिर बढ़ाया रामजी जायसवाल का तेज 

क्रॉप कटिंग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर फसल बीमा धारक को नुकसान का मुआवजा दिया जाता है। कृषि विभाग द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्रों के क्रॉप कटिंग आंकड़ों का औसत निकाल कर शासन को भेज दिया जाता है। इसके आधार पर ही जनपद में विभिन्न फसलों की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता का निर्धारण किया जाता है। जिलाधिकारी के द्वारा गेंहू की फसल काट रहे किसानों में मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर पवन कुमार, निधि शुक्ला, तहसीलदार सौरभ कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें