Jaunpur News: दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने मासूम से छीना मोबाइल | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज, जौनपुर। क्षेत्र के बभनियांव गांव में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए एक आठ वर्षीय बच्ची से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। घटना आज सुबह करीब 9बजे की है। बभनियांव गांव निवासी रोहित मालवीय की जंघई-मछलीशहर रोड पर गिरजा पेट्रोल पंप के पास हार्डवेयर की दुकान है। रोहित उस समय दुकान के पिछले हिस्से में कुछ काम कर रहे थे। उनकी आठ वर्षीय बेटी परी एक मल्टीमीडिया मोबाइल पर कार्टून देख रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो अज्ञात बदमाश आए। उनमें से एक बाइक स्टार्ट करके खड़ा रहा, जबकि दूसरा बदमाश उतरा और परी के हाथ से जबरन मोबाइल छीनकर तेजी से बाइक पर बैठकर फरार हो गया। इस घटना से बच्ची परी बुरी तरह से डर गई। दिन दहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: आयुष यादव का राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में चयन | Naya Sabera Network
![]() | |
|