Jaunpur News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत | Naya Sabera Network

मिठाई लाल सोनकर

जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर उत्तरी मोहल्ला निवासी दीपक कुमार विश्वकर्मा 26 वर्ष पुत्र प्रमोद शनिवार की रात करीब 10 बजे शहर से बाइक द्वारा घर जा रहा था। इसी दौरान स्टेशन रोड के रसूलाबाद मोहल्ले के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे भंडारी चौकी इंचार्ज तत्काल उसे जिला अस्पताल ले आए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों को परिजनों को सूचना हुई तो तत्काल जिला अस्पताल पर पहुंचे जहां कोहराम मच गया। बताया जाता है कि दीपक विशेषरपुर के पास फर्नीचर का काम करता था। घर का इकलौता चिराग था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भंडारी मौके पर अज्ञात वाहन की जांच में लगे हुए हैं।


नया सबेरा का चैनल JOIN करें