Jaunpur News: समाज के उत्थान के लिए बच्चों को मूल्यवान और चरित्रवान बनाना जरूरी : सीमा द्विवेदी | Naya Sabera Network

Jaunpur News It is important to make children valuable and characterful for the upliftment of society Seema Dwivedi Naya Sabera Network

वार्षिकोत्सव के दौरान बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर जीता दिल

मेधावी बच्चों को मिला प्रशस्ति पत्र और मेडल

जीबी सिंह @ नया सवेरा 

सुजानगंज, जौनपुर। बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देकर सभी शिक्षक उन्हें महान और संस्कारिक बनाना शिक्षक़ों का कर्तव्य होता है, ताकि बच्चे मात्र शिक्षित ही न हो, बल्कि अपनी काबलियत के बल पर देश में नई क्रांति का दौर लाकर समाज और देश को नई दिशा दे सके। यह बातें राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने सुजानगढ़ में स्थित जेपी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक़ोत्सव के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में लोगों को संबोधित करते हुए कही।

जिसकी जितनी बड़ी चुनौती उसको उतनी बड़ी मंजिल मिलती है : राज्यसभा सांसद

राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप लोग अपने जीवन में चुनौती लेकर आगे बढ़ें क्योंकि जिसकी जितनी बड़ी चुनौती होती है, उसे उतना बड़ा मंजिल मिलता है। बच्चों क़ो सीख देते हुए कहा कि आप लोगों के जीवन में स्पर्धा जरूर होनी चाहिए, जिससे आपके जीवन में निखार आ सके, लेकिन स्पर्धा के दौरान किसी के प्रति द्वेष नहीं होना चाहिए। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मोबाइल पाते ही आशिक के साथ फरार हुई दुल्हन | Naya Sabera Network

यदि आप लोगों में द्वेष की भावना आई तो आप जीवन में पिछड़ जाएंगे। आज बेटों के साथ बेटियां भी चलकर समाज और देश को नई दिशा दे रही हैं जो भविष्य के लिए शुभ संदेश हैं। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉ. जयप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि यह विद्यालय आप लोगों का है और आप लोगों का स्नेह प्यार देखकर मन प्रफुल्लित हो रहा है। उन्होंने मंच से कहा कि जो भी बच्चे गरीब हैं या फीस देने में असमर्थ हैं उन्हें नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए विद्यालय परिवार सदैव तत्पर रहेगा। 

Jaunpur News It is important to make children valuable and characterful for the upliftment of society Seema Dwivedi Naya Sabera Network

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए वृक्षों की कटाई पर जताया दुख

इस दौरान बच्चों ने मां सरस्वती वंदना करते हुए अतिथियों का अपने गीत के माध्यम से स्वागत किया। बच्चों ने विलुप्त हो रही संस्कृति पर कुठाराघात करते हुए कहा कि समाज को अपनी पुरानी संस्कृति फिर से वापस लाने के लिए प्रयास करना चाहिए और वृक्षों की कटाई पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि जब हमारे पेड़ पौधे नहीं रहेंगे तो हमें जीने के लिए ऑक्सीजन कहां से मिलेगा। इसके लिए सभी क़ो बैठ कर विचार करना होगा नहीं तो बहुत देर हो जाएगी। इसके साथ ही अनेक कार्क्रम प्रस्तुत कर लोगों का जीत लिया। अतिथियों का आभार विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीति सिंह ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा धृती मिश्रा, आस्था मिश्रा, श्वेता मिश्रा, आयुषी सिंह, शौर्य सिंह ने किया। अध्यक्षता वित्त पोषित माध्यमिक प्रबंधक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख कमला शंकर मिश्र, राजबहादुर यादव, संतोष तिवारी, ज्ञानदेव द्विवेदी, डॉ. अर्चना शुक्ला, माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, रामदयाल द्विवेदी, अजय सिंह, अरुण सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रमोद के सिंह के अलावा हजारों लोग उपस्थित रहे।


Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें