Jaunpur News: प्रतिभावान हैं टीडी इंटर कॉलेज के विद्यार्थी : डॉ. सत्यप्रकाश सिंह | Naya Sabera Network

Jaunpur News Dr. Satyaprakash Singh, student of TD Inter College is talented Naya Sabera Network


टीडी इंटर कॉलेज में मेधावी विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। टीडी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कक्ष में देश की प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान आकाश इंस्टीट्यूट कोटा राजस्थान की जौनपुर शाखा के प्रबंधक एवं उनकी पूरी टीम के सौजन्य से यू.पी. बोर्ड परीक्षा 2025 की जनपदीय मेरिट सूची में चौथा और आठवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं यदि सिंह और अंशिका मौर्य के साथ विद्यालय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 12 एवं कक्षा 10 के विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य के हाथों सम्मानित किया गया। 

यह भी पढ़ें | समस्त देशवासियों को अक्षय तृतीया के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं, यह पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य लाए : विनीत सेठ व्यवसायी एवं समाजसेवी, फर्म गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | Naya Sabera Network

प्रधानाचार्य डॉ. सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि टीडी इंटर कॉलेज के विद्यार्थी प्रतिभावान है। टीडी इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारकर उन्हें शिक्षित किया जाता है। इस कॉलेज के छात्र हर प्रतियोगी प्रतियोगिताओं में न सिर्फ भाग लेते हैं बल्कि सफल होकर अपना और कॉलेज का गौरव बढ़ाने का काम करते हैं। 

Jaunpur News Dr. Satyaprakash Singh, student of TD Inter College is talented Naya Sabera Network

विद्यार्थियों के लिए हम सब शिक्षक भी कड़ी मेहनत करते हैं जिसका परिणाम सबके सामने आता रहता है। आज मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर हम भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हम अपने कॉलेज और कॉलेज के शिक्षकों, विद्यार्थियों पर गर्व है। 

Jaunpur News Dr. Satyaprakash Singh, student of TD Inter College is talented Naya Sabera Network

प्रधानाचार्य के हाथों सभी विद्यार्थी सम्मानित होने पर अत्यंत हर्षित और गौरवान्वित थे। प्रधानाचार्य ने उनसे आगे की पठन-पाठन योजना पर विस्तृत रूप से चर्चा किया और अभी से प्रत्येक विद्यार्थी को अपना लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ उनके माता-पिता भी उपस्थित थे और विद्यालय के शिक्षक बंधु एवं  शिक्षिकाएं भी उपस्थित थी।

Jaunpur News Dr. Satyaprakash Singh, student of TD Inter College is talented Naya Sabera Network

*Umanath Singh Hr. Sec. School | A Sr. Sec. School Affiliated to CBSE, New Delhi | LKG to Class IX & XI | Registration for ADMISSION OPEN 2025-26 | The Choice of Winners | #Creative Education Plan # Activity Oriented Curriculum # Peaceful & Good Environment # Special Curriculum for Sport & Art # Loving & Caring Teachers # Transport Facility Available | Shankarganj, Maharupur, Jaunpur (UP) 222180 | CONTACT US - 9415234208, 7705805821, 9839155647 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें