Jaunpur News: चंद्रावती के स्वजनों को मिली 27 लाख रुपये की अनुग्रह राशि | Naya Sabera Network
अवनीश पाण्डेय @ नया सवेरा
सुइथाकला, जौनपुर। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या की भोर में हुए हादसे में जान गंवाने वाली चंद्रावती मिश्रा के परिजनों को प्रदेश सरकार की ओर से 27 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की गई। यह राशि गुरुवार को उनके स्वजन के खाते में भेजी गई। गौरतलब हो कि 28 जनवरी को महाकुंभ में हुए हादसे में ग्राम सभा लौंदा निवासी चंद्रावती गंभीर रूप से घायल हो गई थीं जिनकी इलाज के दौरान मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई थी। प्रदेश सरकार द्वारा मिले आर्थिक सहयोग पर परिजनों ने आभार जताया है।