Varanasi News : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम | Naya Sabera Network

Varanasi News Young man dies after being hit by a train, chaos among family members | Varanasi News : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम  | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के राजवारी पुल के पास दर्दनाक हादसा हुआ। गाजीपुर के सिधौना बाजार से घर लौट रहे अरविंद निषाद (37 वर्ष) की अचानक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। अरविंद मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते थे और होली पर्व पर घर आए थे। रविवार सुबह वह भोजन करने के बाद सिधौना बाजार गए थे, जहां से लौटते समय यह हादसा हो गया।

मृतक के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं – रिया निषाद (12 वर्ष) और प्रिया निषाद (8 वर्ष)। अरविंद तीन भाइयों में बीच के थे और उनकी दो बहनें भी हैं। अचानक हुई इस दुर्घटना से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा और चौकी प्रभारी कैथी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे पटरियों से गुजरने के दौरान अरविंद निषाद को आ रही ट्रेन का आभास नहीं हुआ, जिससे यह दुर्घटना हो गई।

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें