National: गायब गार्ड पति की तलाश में भटक रही पत्नी | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
National : हैदराबाद। हैदराबाद की एक सिक्योरिटी कंपनी में काम करने वाला एक गार्ड 15 दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। पति की तलाश में बेगूसराय बिहार से हैदराबाद पहुंची पत्नी दर-दर भटक रही है। बड़ी मुश्किल से पत्नी ने किसी तरह गोपालपुरम पुलिस स्टेशन , सिकंदराबाद में पति के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस को दिए गए पत्र में बेगूसराय, बिहार निवासी अर्पणा कुमारी पत्नी संकेत सौरव ने कहा है कि मेरे पति संकेत सौरव को सिकंदराबाद स्थित गोल्डन सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, में नौकरी भी मिल गई थी। उन्होंने एम्सरी प्लाजा अपार्टमेंट, एसडी रोड, सिकंदराबाद में सुरक्षा गार्ड के रूप में 9 मार्च से काम करना शुरू कर दिया। मैं अपने पति से नियमित रूप से फोन पर बात करती थी। लेकिन, 17 मार्च को मेरे पति का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। मैंने कुछ समय तक इंतजार किया और मैंने गोल्डन सिक्योरिटी सर्विस से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने मुझे उचित जवाब नहीं दिया। इसलिए, 24 मार्च को अपने पति की तलाश में अपने पैतृक स्थान से सिकंदराबाद पहुंची।
विज्ञापन |