Thane News: भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ने मनाया वार्षिकोत्सव | Naya Sabera Network

Thane News Bharatiya Language Committee celebrated the annual festival Naya Sabra Network

नया सवेरा नेटवर्क

ठाणे। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ठाणे की 35 वीं वर्षगांठ शनिवार दिनांक 29 मार्च 2025 को मुन्ना सिंह विष्ट सभागृह सिडको ठाणे (पश्चिम) में मनाया गया।वार्षिकोत्सव में वरिष्ठ साहित्यकार आद.भुवनेन्द्र सिंह विष्ट की स्मृति में भुवनेन्द्र सिंह विष्ट पुरस्कार 2025 तथा साहित्यकारों का सम्मान समारोह रखा गया।वार्षिकोत्सव की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार हरजिंदर सिंह सेठी ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल से डॉ किशन तिवारी,विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ लक्ष्मण शर्मा वाहिद,डॉ कनकलता तिवारी,श्रीमती अलका पाण्डेय,युवा साहित्यकार पवन तिवारी उपस्थित थे। मंच का खूबसूरत संचालन संस्था के चेयरमैन रामप्यारे सिंह रघुवंशी एवं विनय सिंह विनम्र ने किया।समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं भुवनेन्द्र सिंह विष्ट की प्रतिमा पर पर पुष्प अर्पित करते हुए किया गया। साहित्यिक यज्ञ में पूजा अर्चना पश्चात अनिल कुमार राही ने मां सरस्वती की वंदना की तत्पश्चात कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उपस्थित सभी अतिथियों,विशिष्ट अतिथियों एवं साहित्यकारों का सम्मान उक्त अतिथि का परिचय देते हुए अंगवस्त्र,पुष्पगुच्छ एवं रामनामी पट्टी देकर किया गया।सम्मान समारोह पश्चात संस्था द्वारा भुवनेन्द्र सिंह विष्ट पुरस्कार देने के संदर्भ में विष्ट जी के ऐतिहासिक साहित्य समर्पण एवं योगदान को पढ़ा गया तत्पश्चात श्रीमती शिल्पा सोनटक्के के उत्कृष्ट ऐतिहासिक सफ़र के प्रशस्ति पत्र को पढ़ते हुए मचिंय अतिथियों द्वारा श्रीमती शिल्पा सोनटक्के को भुवनेंद्र सिंह बिष्ट पुरस्कार करतल ध्वनि के साथ दिया गया।पुरस्कार के रूप में शिल्पा जी को 11000 नगद,सम्मान चिन्ह,प्रशस्ति पत्र,अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ समर्पित किया गया।सम्मान समारोह में मुंबई,नवी मुंबई एवं ठाणे में चलने वाली साहित्यिक संस्थाओं के रामजीत गुप्ता-संगीत साहित्य मंच,अनिल कुमार राही-नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान,सत्यभामा सिंह-बाबू शोभनाथ मेमोरियल ट्रस्ट,रामस्वरूप साहु'स्वरूप'- कलमकार,श्रीधर मिश्र 'आत्मिक'- काव्य सृजन परिवार,लक्ष्मी यादव' ओजस्विनी-नवांकुर साहित्य संस्था, डोंबिवली एवं महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी पुरस्कार पाने वाले मदन गोपाल गुप्त 'अकि़चन', श्रीमती आभा दवे,डा.आनंदी सिंह रावत और पत्रकारिता हेतु वरिष्ठ साहित्यकार नामदार राही,विनय शर्मा 'दीप',लक्ष्मी यादव,मुन्ना यादव- जनहित इंडिया एवं लक्ष्मी यादव को सम्मानित किया गया।साहित्यकार सम्मान मनोज मैकश,उमेश चंद्र मिश्र 'प्रभाकर', सदाशिव चतुर्वेदी 'मधुर',टी आर खुराना,अरुण प्रकाश मिश्र 'अनुरागी', लालबहादुर यादव 'कमल',अंजनी कुमार द्विवेदी,मीनाक्षी शर्मा,हीरालाल यादव हीरा,ताज़ मोहम्मद सिद्दीकी, पल्लवी रानी,नंदलाल थापर,प्रभा शर्मा सागर,संस्था अध्यक्ष नंदलाल क्षितिज,संदीप कुमार यादव,दीपक बिंद,नाथन पंत कोटा,एडवोकेट अनिल शर्मा,सुशील नाचिज़,ओम नप्रकाश सिंह, प्रोफेसर अंजनी कुमार द्विवेदी,ओमप्रकाश तिवारी,रमाशंकर यादव,ओम प्रकाश पांडे,मंजू गुप्ता, श्रीमती निशा लक्ष्मण शर्मा,रचित विनय शर्मा आदि को दिया गया। समारोह में संस्था ने सामाजिक कार्य के क्षेत्र में कदम उठाते हुए डॉ लक्ष्मण शर्मा वाहिद एवं निशा शर्मा को वरमाला के साथ दांपत्य सूत्र में बांधने का सराहनीय कार्य किया। अंत में संस्था प्रचार सचिव विनय शर्मा दीप ने उपस्थित सभी अतिथि साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन किया।

*RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Enjoy a Variety of Activities, Entertainment, & Celebrate Special Occasions with Delicious Indian, South Indian, Italion, North Indian Chinese Dishes, Mocktails, & More | Swimming Pool & Open Garden, Outdoor Garden With Umbrella For Dining, Delicious Food & Luxurious Style| Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें