National: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने बेटी को दिया जन्म, भाई ने कही खास बात | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
Noida News: पाकिस्तान से साल 2023 में अपने प्यार के लिए नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर को कौन नहीं जानता। सचिन मीणा के साथ पबजी खेलते हुए उनके प्यार में पड़ने वाली सीमा हैदर ने भारत आकर सचिन से शादी कर ली। तब से वो उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपने पति सचिन के साथ रह रही हैं। दोनों की प्रेम कहानी पूरे देश में चर्चा में रही थी। अब सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर किलकारी गूंजी है और सीमा हैदर ने बेटी को जन्म दिया है। इस मौके पर सीमा हैदर के भाई तथा वकील एपी सिंह ने बधाई दी है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि पूरे देश और दुनिया के लिए बहुत खुशी की बात है। एपी सिंह ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि सीमा मीणा और सचिन मीणा के दांपत्य जीवन में उनके यहां सुबह 4 बजे धन लक्ष्मी का आगमन हुआ यानी बेटी का जन्म हुआ है। यह भी खुशी की बात है।
इसे भी पढ़ें: Jaunpur News: पुरानी रंजिश में भाजपा नेता सहित 2 को लाठी डंडे से पीटा
- बिल्कुल नॉर्मल हुई डिलीवरी
इसके साथ ही एपी सिंह ने ये भी कहा कि सीमा मीणा की डिलीवरी बिल्कुल नॉर्मल हुई है। उन्होंने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। पूरे मीणा समाज, पूरे देश तथा पूरी दुनिया के लिए, जिसमें सभी धर्म, जाति, समुदाय, क्षेत्र और संप्रदाय के लोग जो सीमा और सचिन मीणा से प्यार करते हैं और सनातन धर्म पर विश्वास करते हैं। उनके लिए यह बधाई का विषय है। उन्होंने कहा कि सीमा पूरी तरह से स्वस्थ हैं। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
- नामकरण को लेकर बोली ये बात
इसके साथ ही एपी सिंह ने सीमा और सचिन की बेटी के नामकरण को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि नामकरण की प्रक्रिया के लिए हम आप लोगों से तथा पूरे देश और दुनिया के लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से अनुरोध करते हैं कि भारतीय बेटी के नाम पर हमें नाम का सुझाव दीजिए, जिससे कि हमें नामकरण के मौके पर सुविधा हो सके, जो नाम अधिक आएगा। वही नाम सीमा सचिन-मीणा की बेटी का रखा जाएगा।
![]() |
Ad |