UP News: यूनाइटेड विश्वविद्यालय ने Lit for Life साहित्यिक क्लब का किया उद्घाटन | Naya Sabera Network

UP News United University inaugurates 'Lit for Life' literary club  Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। यूनाइटेड विश्वविद्यालय, प्रयागराज के अनुप्रयुक्त विज्ञान और मानविकी विभाग के तत्वावधान में 'लिट फॉर लाइफ: ए लिटरेरी क्लब ऑफ यूनाइटेड यूनिवर्सिटी' का शुभारंभ किया गया। लिटरेरी क्लब का उद्घाटन दिप प्रज्ज्वलनकर एवं माँ सरस्वती को पुष्प अर्पितकर किया गया। उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में असिस्टेंट एकेडमिक डीन, डॉ. रोशनी श्रीवास्तव ने कहा कि विभागाध्यक्ष डॉ गीतिका पांडेय के दिशानिर्देशन में डॉ कुँवर शेखर गुप्ता एवं जॉली सेनगुप्ता के साझा प्रयास ने एक ऐसा मंच तैयार किया है जो रचनात्मकता, सामुदायिक भावना और साहित्यिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करेगा, और विश्वविद्यालय के उद्देश्य की प्राप्ति में सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्यगण को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में ऐसे क्लब विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभाओं को निखारने में मदद करेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय, क्लब को हर संभव सहायता प्रदान करेगा ताकि ये छात्र साहित्यिक गतिविधियों में विश्वविद्यालय के बाहर भी अपना नाम रोशन कर सकें।

अनुप्रयुक्त विज्ञान एवं मानविकी विभाग की विभागाध्यक्ष, डॉ. गीतिका पांडेय ने छात्रों के कौशल विकास पर जोर देते हुए कहा कि यह क्लब छात्रों को पाठ्यक्रम से आगे बढ़कर अपने कौशल को निखारने का अवसर देगा। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग हरसंभव सहायता के लिए तत्पर रहेगा और वे चाहती हैं कि क्लब के सभी सदस्य साहित्यिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लें। उन्होंने क्लब के माध्यम से सृजनात्मक वर्कशॉप, सेमिनार, गेस्ट लेक्चर और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।

UP News United University inaugurates 'Lit for Life' literary club  Naya Sabera Network

क्लब के संस्थापक, सहायक प्राध्यापक डॉ. कुँवर शेखर गुप्ता ने क्लब के उद्देश्यों और गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्लब छात्रों के कौशल, गुणवत्ता और साहित्यिक सोच को प्रोत्साहित करेगा। साथ ही, हर माह सेमिनार, कार्यशालाएँ, करियर काउंसलिंग, और अन्य गतिविधियों का आयोजन करता रहेगा। उन्होंने कहा कि ये सभी कार्यक्रम छात्रों की नियमित पढ़ाई को बाधित किए बिना आयोजित किए जाएंगे और छात्रों को साहित्यिक गतिविधियों में विश्वविद्यालय परिसर के बाहर भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे। क्लब की सह-संस्थापक, श्रीमती जॉली सेनगुप्ता ने कहा कि क्लब का उद्देश्य न केवल छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाना है, बल्कि उनकी रचनात्मकता को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाना है। 

क्लब के पदाधिकारी एवं उनकी भूमिकाएँ

क्लब का नेतृत्व अध्यक्ष श्री प्रखर गंगवार करेंगे, जबकि उपाध्यक्ष असरा फातिमा को बनाया गया, सचिव आलोक सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी अनन्या मिश्रा, तथा कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी बारिया वकील को दी गयी। तनिश्का रूबल को डायरेक्टर ऑफ क्रिएटिविटी, अलकाम खान को सोशल मीडिया हेड तो अंशु कुमारी पाल को डायरेक्टर ऑफ मीडिया मैनेजमेंट, विशाल कुमार एवं सृष्टि को क्लब एडिटर्स की जिम्मेदारी दी गई। विवेक यादव और अमितांशु मिश्रा को डायरेक्टर ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स, संगीता त्रिपाठी व एकता पाठक को क्लब का एग्जेक्युटिव मेंबर्स बनाया गया। क्लब के सभी पदाधिकारियों को डॉ. कुँवर शेखर गुप्ता ने परिचित कराया और उसके बाद सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने क्लब की गरिमा और मर्यादा बनाए रखने के लिए शपथ ग्रहण किया।

कार्यक्रम का संचालन क्लब की उपाध्यक्ष असरा फातिमा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन आयुषी सिंह ने प्रस्तुत किया। इस दौरान डॉ. ऋतु पांडेय, डॉ. प्रसून जोशी, डॉ. रामजी मिश्रा, डॉ. आनंद त्रिपाठी, नमिता श्रीवास्तव, पल्लवी सक्सेना, डॉ. अमृता राज, श्री कुलदीप सिंह, श्री शुभम चौरसिया, और मिर्ज़ा हैदर रज़ा आदि प्राध्यापकों ने क्लब के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शुभकामना प्रेषित किया। इस दौरान स्नातक अंग्रेजी साहित्य ऑनर्स प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के सभी छात्र- छात्राएं उपस्थित रहें।

*👨‍🚀 Gen-Next Space Heroine  at Mount Litera Zee School 🚌 📚 Admission Open NURSERY TO GRADES IX & XI 🟠 Science 🟠 Commerce 🟠 Humanities 🎒 ENROLL TODAY and 🎓 set you children on the path to brighter future 📲 7311171181, 7311171182 📍 Campus Location : Fatehganj, Jaunpur*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें