UP News: बीएचयू की छात्रा शुभांगी क्षितिजा ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव में जीता गोल्ड मेडल | Naya Savera Network

UP News: बीएचयू की छात्रा शुभांगी क्षितिजा ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव में जीता गोल्ड मेडल | Naya Savera Network avpnews24

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। बीएचयू की छात्रा शुभांगी क्षितिजा सौरव ने 38वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में स्वर्ण पदक जीतकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। यह महोत्सव 3 से 7 मार्च तक एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा में भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। शुभांगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने प्रजेंटेशन दे चुकी हैं। इसे खूब सराहा गया था।  शुभांगी क्षितिजा ने ‘भारत में उद्यमिता व स्टार्टअप कल्चर का उदय’ विषय पर अपने प्रभावशाली विचार प्रस्तुत कर एलोकुशन (संभाषण) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के 140 से अधिक विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। शुभांगी महिला महाविद्यालय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय की तृतीय वर्ष की स्नातक छात्रा हैं। इससे पूर्व उन्होंने जनवरी में भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित यंग लीडर्स डायलॉग में पीएम के समक्ष भी प्रभावशाली प्रेजेंटेशन देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था। 

उन्होंने क्षेत्रीय युवा महोत्सव में भी स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई किया था। पिछले वर्ष आयोजित 37वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया था, जिसे इस वर्ष स्वर्ण में परिवर्तित कर अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। शुभांगी ने अपनी इस उपलब्धि को महिला महाविद्यालय और महामना मदन मोहन मालवीय को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि यह सफलता उनके शिक्षकों, परिजनों और विश्वविद्यालय के सहयोग के बिना संभव नहीं थी। महिला महाविद्यालय की प्रधानाचार्य प्रो. रीता सिंह ने शुभांगी को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुभांगी की यह सफलता न केवल विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह अन्य छात्राओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी। शुभांगी की इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की जा रही है।




*उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित म*हाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव की तरफ से देशवासियों को रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

नया सबेरा का चैनल JOIN करें