UP News: बीएचयू की छात्रा शुभांगी क्षितिजा ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव में जीता गोल्ड मेडल | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बीएचयू की छात्रा शुभांगी क्षितिजा सौरव ने 38वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में स्वर्ण पदक जीतकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। यह महोत्सव 3 से 7 मार्च तक एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा में भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। शुभांगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने प्रजेंटेशन दे चुकी हैं। इसे खूब सराहा गया था। शुभांगी क्षितिजा ने ‘भारत में उद्यमिता व स्टार्टअप कल्चर का उदय’ विषय पर अपने प्रभावशाली विचार प्रस्तुत कर एलोकुशन (संभाषण) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के 140 से अधिक विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। शुभांगी महिला महाविद्यालय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय की तृतीय वर्ष की स्नातक छात्रा हैं। इससे पूर्व उन्होंने जनवरी में भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित यंग लीडर्स डायलॉग में पीएम के समक्ष भी प्रभावशाली प्रेजेंटेशन देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था।