UP News: क्लासिक पुष्प प्रदर्शनी में बरेली कैंटोनमेंट बोर्ड प्रथम, गंगा शील द्वितीय रहा | Naya Sabera Network
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा
बरेली। क्लासिक कॉलेज ऑफ़ लॉ, बरेली में लगी पुष्प प्रदर्शनी में फूलों के 1500 से अधिक केसर, लिली, औरकिट, ट्यूलिप, वोंजाई, कैकटस, आदि के पौधे प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण रहे। पुष्प प्रदर्शनी में बरेली कैंटोनमेंट बोर्ड प्रथम स्थान में रहा। गंगा शील द्वितीय स्थान पर रहा। तृतीय स्थान पर आईवीआरआई रहा।
क्लासिक कॉलेज ऑफ़ लॉ, बरेली में पांचवी वार लगी इस पुष्प प्रदर्शनी में बैगनवोलिया आकर्षण का केंद्र रही। पुष्प प्रदर्शनी में महाविद्यालय के सचिव व बार काउंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के वर्तमान सदस्य व पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट शिरीष मेहरोत्रा ने मुख्य अतिथियों ए डी जी पी रमित शर्मा व उत्तर प्रदेश के सूचना आयुक्त स्वतंत्र कुमार गुप्ता स्वागत का स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप मे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर आदेश मौर्य व महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर अमित सिंह रहे।
इस अवसर पर नोएडा से पधारी उस के वर्जिनिया यूनिवर्सिटी से एक्युपंचर से उपाधि प्राप्त डॉ नीता टंडन उपस्थिति रही और उनको सम्मानित किया गया। बरेली में पहली बार ऑर्किट की प्रदर्शनी लगाई गई। टेरेस गार्डन में लेफ्टिनेंट कर्नल के वी कार्तिक प्रथम स्थान पर रहे। फ्लावर लॉन लार्ज में सीईओ रेजिडेंस प्रथम रहा। फ्लावर लॉन में देवमूर्ति प्रथम स्थान पर रहा। स्मॉल लॉन में डॉ मोनिका प्रथम स्थान में रही। स्कूल लॉन में व्यास वर्ल्ड, बिशप कॉनरैड प्रथम स्थान में रहा।
![]() |
Ad |