Navi Mumbai : सानपाड़ा में खेली गई फूलों की होली | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
Navi Mumbai :नवी मुंबई एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सानपाड़ा के पामबीच स्थित कार्तिकेय मंदिर में होली मिलन सम्मेलन का आयोजन किया गया. ट्रस्ट के अध्यक्ष एड. रमेश त्रिपाठी के नेतृत्व में आयोजित होली मिलन सम्मेलन की शुरुआत सुंदर कांड पाठ से हुई. संगीतमय सुंदर काठ के बाद मजे हुए फाग गायकों ने एक से एक बढ़क कर मनमोहक फगुआ पेश कर उपस्थितों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद लोगों ने फूलों की होली खेल कर खूब आनंद लिया.
इसे भी पढ़ें: ग्राम प्रधान ने किया दीपिका विश्वकर्मा को सम्मानित
इस सम्मेलन में मुंबई एवं उपनगरों से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. इस समय वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार राकेश पांडेय, उत्तर भारतीय नवी मुंबई भाजपा अध्यक्ष राजेश राय, पूर्व नगरसेवक राजू शिंदे, संदीप शुक्ला. एड. रमेश शर्मा, दिवाकर पांडेय, लक्ष्मण द्विवेदी, हरिओम शर्मा, एड अंकित त्रिपाठी, अनिल बारी, दुर्गेश पांडे, संतोष पांडे, विनोद उपाध्याय, जटाशंकर पांडे, अरुण मिश्रा, रमेश दुबे, संजय झा, अतुल तिवारी, एड विनय दुबे, एड ब्रह्मानंद दुबे, अरुण रमाकांत पांडे आदि उपस्थित थे.