National : पुलिस ने गैंगस्टर अमन साहू को मुठभेड में मार गिराया | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
रायपुर। छत्तीसगढ़, झारखंड सहित कई राज्यों में 150 से भी ज्यादा आपराधिक वारदात अंजाम देने वाला लारेंस विश्नोई गैंग का शूटर कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू मंगलवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। यह मुठभेड़ पलामू जिले के चैनपुर में हुई है। अमन पिछले कुछ महीनों से छत्तीसगढ़ की रायपुर जेल में बंद था। झारखंड पुलिस ने उसे हाल में हुई घटनाओं के संबंध में पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था। पुलिस की टीम उसे सोमवार की रात रायपुर से लेकर रांची ला रही थी।