National : महाराष्ट्र के पास बड़ा हादसा! ट्रक से टकराई अमरावती एक्सप्रेस | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। होली के दिन महाराष्ट्र के जलगांव में एक बड़ा हादसा हुआ है। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस -अमरावती एक्सप्रेस एक ट्रक से टकरा गई। ट्रक अनाज से लदा हुआ था। हादसा उस वक्त हुआ जब अमरवाती एक्सप्रेस जलगांव के बोदवड से गुजर रही थी। इस दौरान पुराने रेलवे गेट से ट्रक गुजर रहा था। यह ट्रक सीधे एक्सप्रेस के इंजन को टक्करा गया। ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसा बताया जा रहा है कि अंबा एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई से निकली थी। यह ट्रेन अमरावती जा रही थी तभी रेल पटरी पर एक अनाज से भरा ट्रक रुक गया और ट्रेन ट्रक से टकरा गया। ट्रेन का इंजन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेन के अगले हिस्से में आग लग गई हालांकि इसको तुरंत बुझाया गया। ट्रेन हादसे के बाद यह ट्रैक बाधित हो गया और ट्रेनों की आवाजाही रोकनी पड़ी है।
- ट्रेन यातायात रोका गया
हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड काफी कम थी। इस दौरान सड़क पर एक ट्रक आ रहा था, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सीधे ट्रेन के इंजन से टकरा गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रेन की स्पीड कम होने के कारण ट्रक चालक पहले ट्रैक पार करने का प्रयास कर रहा था, लेकिन, लोड अधिक होने के कारण समय रहते ट्रक की स्पीड नहीं बढ़ सकी। इसलिए ट्रक को ट्रेन के पास आता देख चालक ने छलांग लगा दी।
- कोई हताहत नहीं
एक्सप्रेस की स्पीड कम होने के कारण कोई अप्रिय घटना या हादसा नहीं हुआ। अनाज से लदे ट्रक को रेलवे ट्रैक से हटाने का काम जारी है और दोनों तरफ से ट्रेन यातायात रोक दिया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। रेलवे अधिकारी ट्रक पर मौजूद दस्तावेजों के जरिए उसके मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही आरोपी चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करने की कोशिश है।
![]() |
Ad |