Mumbai News : समाज के हर क्षेत्रों में आगे बढ़ रही महिलाएं: लल्लन तिवारी | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
भाईंदर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी ने राहुल एजुकेशन की एचआर मैनेजर श्रीमती आरती पांडे और राहुल डीएड कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती अंजलि सुर्वे का सम्मान करते हुए कहा कि आज समाज के हर क्षेत्रों में महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रही हैं। उन्होंने कहा कि महिला दिवस का उद्देश्य महिलाओं के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक योगदान को पहचानना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है। यह दिन महिलाओं के साथ समानता और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष की याद दिलाता है।