Mumbai News: BMC शिक्षक कौशलेंद्र उपाध्याय का सम्मान समारोह संपन्न | Naya Sabera Network

Mumbai News BMC teacher Kaushlendra Upadhyay's felicitation ceremony concluded

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित दिंडोशी मनपा हिंदी शाला क्रमांक 1, मलाड पूर्व में कार्यरत रहे कौशलेंद्र कुमार उपाध्याय का आज सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उप शिक्षण अधिकारी अशोक मिश्रा ने किया। 

इस अवसर पर उपस्थित सम्मानित लोगों में पूर्व निरीक्षक रामराज पाल, सीताराम यादव, स्वाति सिंह, शिक्षक सभा के महासचिव शरद सिंह, राज्य पुरस्कृत शिक्षक वकील पांडे, महापौर पुरस्कृत शिक्षक आचार्य गुलाबधर पांडे, पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेंद्र पांडे , सुरेंद्र मिश्र, जेबी यादव, लव कुमार मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, रमाशंकर यादव, ईश्वर देव पाल, संगीत शिक्षक राजेश सिंह, संगीत शिक्षिका सीमा लेले, पंडित अशोक मिश्रा, धर्मेंद्र त्रिपाठी, महेंद्र पासी, रामचंद्र जायसवाल, आलोक यादव, रेनू शुक्ला, सरिता सिंह, ओम प्रकाश सिंह, राकेश पांडे ,रजनितकुमार दरवडे , सोनाली साह, मछिन्द्र आनेसे,लल्लू वर्मा, मोनाली कामडे आदि का समावेश रहा । कार्यक्रम का संचालन राजीव मिश्रा ने किया।

Hearty greetings on Hindu New Year, Chaitra Navratri and Ram Navami from senior BJP leader Gyan Prakash Singh Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें