Entertainment News : दोस्त की शादी में Katrina Kaif ने किया धमाकेदार डांस | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
कौशल परिवार की बहू अभिनेत्री कैटरीना कैफ अब एक सच्ची भारतीय महिला बन गई हैं। कभी वह अपनी सास के साथ पूजा-पाठ करती नजर आती हैं तो कभी परिवार के साथ त्यौहार मनाती नजर आती हैं। हाल ही में वह एक शादी में 'ससुराल गेंदा फूल' गाने पर डांस करती नजर आईं। उनमें 'परफेक्ट देसी बहू' होने का आभास है। वह इस शादी में अपने परिवार के साथ आई थी।
उनका वीडियो अब वायरल हो रहा है। उन्होंने कुछ लड़कियों के साथ मिलकर 'ससुराल गेंदा फूल' गाने पर खुशी-खुशी डांस किया, जिससे महफिल में चार चांद लग गए। उनका यह देसी अंदाज और शानदार डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, और फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
वीडियो में कैटरीना का भारतीय लुक सभी को खूब पसंद आ रहा है, और उनके इस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है। हल्दी में विक्की कौशल, सनी कौशल, शरवरी वाघ और कबीर सिंह जैसी हस्तियां भी मौजूद थीं। कैटरीना का डांस हिट रहा। इस फंक्शन के प्री-वेडिंग इनसाइड वीडियो भी वायरल हो गए हैं।
कैटरीना कौशल परिवार में पूरी तरह घुलमिल गई हैं कैटरीना कुछ दिन पहले अपनी सास के साथ महाकुंभ देखने गई थीं। वहां उन्होंने गंगा में स्नान किया। इससे पहले उन्होंने शिरडी में साईं बाबा के दर्शन भी किए। कैटरीना कैफ आखिरी बार फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन शेयर की थी।