Jaunpur News : किशोरी को भगा ले गया युवक | Naya Sabera Network
इजहार हुसैन @ नया सवेरा
Jaunpur News : जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीया किशोरी को गांव का ही रिश्तेदार युवक उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया। अब किशोरी की मां ने थाने में तहरीर देकर अपनी पुत्री की बरामदगी के लिये गुहार लगायी है। सिरकोनी ब्लाक के एक इंटर कालेज के 10वीं की छात्रा को उसके ही गांव का रिश्तेदार लड़का जो कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सलखापुर गांव का निवासी है, किशोरी के गांव में अपने रिश्तेदार के यहां अक्सर आता जाता था। बीते शनिवार को वह उक्त किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। अब किशोरी की मां ने जफराबाद थाने में तहरीर देकर अपनी पुत्री की बरामदगी के लिये गुहार लगायी है। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। लड़की की बरामदगी के लिये आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
सरसो की 16 बिस्वा खड़ी फसल कटवा लेने का आरोप
Jaunpur News : जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव निवासी एक किसान ने आरोप लगाया कि उसकी 16 बिस्वा खड़ी सरसों की फसल गांव का एक व्यक्ति कटवा के ले गया। उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। बताते हैं कि उक्त गांव के दिनेश मौर्य ने आरोप लगाया कि उसी गांव के ही वीर बिहारी ने बीती रात में उसकी 16 बिस्वा खड़ी सरसो की फसल कटवा लिया है। सुबह जानकारी हुई पूछने गया तो वीर बिहारी के परिवार के सदस्यों द्वारा गाली-गलौज दिया गया। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि मामला कुछ और है हालांकि दोनों पक्षों को मंगलवार की सुबह बुलाया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़े : Jaunpur News : सुशील कुमार यादव बने एक्साइज इंस्पेक्टर, परिवार में खुशी का माहौल
दबंगों ने भट्टा मजदूरों को पीटा
Jaunpur News : जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के एक ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों को दबगों ने मारपीट दिया। भट्टा मैनेजर की तहरीर पर जफराबाद पुलिस केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। जलालपुर थाना के मसउदपुर कबूलपुर क्षेत्र निवासी बृजेश चौहान जो कि ईंट भट्टा मेसर्स सिंह एण्ड ब्रदर्स पर मैनेजर है। रविवार को जफराबाद थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बीते गुरुवार की शाम हौज गांव के पतालू चौहान, आजाद चौहान, गुड्डू चौहान, आशीष चौहान के साथ अन्य कुछ लोगों ने उनके भट्टे पर काम करने वाले नवादा बिहार निवासी भट्टा मजदूर सनोज, लालू, लवकुश व विनोद को मारे पीटे। शोरगुल सुनकर जब बाकी के मजदूर जुटने लगे तो वे लोग वहां से भाग गये। शुक्रवार को जब भट्टा मजदूर जरूरत के सामान लेने बाजार गये तो उन लोगों ने फिर से उन्हें धमकाया। थानाध्यक्ष जय प्रकाश यादव ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
![]() |
Ad |