Jaunpur News: श्री सर्वेश्वरी समूह ने मरीजों को वितरित किया फल | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्था श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा शाहगंज द्वारा शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राइवेट चिकित्सालय में हजारों मरीजों को फल वितरित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक राकेश कुमार व हरिओम मौर्या के सहयोग से समूह के पदाधिकारियों ने प्रत्येक वार्ड में जाकर भर्ती मरीजों को फल मिष्ठान बिस्किट,पानी का बोतल दिया।
वहीं श्री सर्वेश्वरी समूह के उपाध्यक्ष हृदय प्रसाद रानू सिंह ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने, समाज के प्रति अच्छी सोच लाने समाज में जागरूकता फैलाने और लोगों के पढ़ाई के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से 19 सूत्री कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। हमारा समूह समय-समय पर कैंप लगाकर मोतियाबिंद से पीड़ित असहाय लोगों का निःशुल्क उपचार कराती है। इस मौके पर नीलकमल सिंह, वीपी सिंह, प्रोफेसर अरविंद सिंह, डॉ संदीप सिंह, रविन्द्र उपाध्याय, मुरलीधर, बृजेश सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
विज्ञापन |