Jaunpur News: पवित्र महीने रमजान में सैकड़ों जरूरतमंदों को बांटी गई रमजान कीट | Naya Sabera Network

jaunpur-news-ramadan-kits-distributed-hundreds-needy-people-holy-month-ramadan

  • दशकों से निशुल्क, निस्वार्थ इमाम ए जमाना वेलफेयर ट्रस्ट कर रही जनसेवा: जावेद ज़ैदी

नया सवेरा नेटवर्क

Jaunpur News: जौनपुर। इमामे ज़माना वेल्फ़ेयर ट्रस्ट पवित्र रमजान के मौके पर ‘रमजान में हर घर पहुंचे खुशियां’ मुहिम चला रही है। इसी मुहिम के तहत संस्था ने मंगलवार को नगर में एक कार्यक्रम कर जरूरतमंदों को राशन वितरण किया।

नगर में हुई इस कार्यक्रम में करीब 125 लोगों को एक महीने का राशन ईद के मौके  वितरित किए गए। संस्था के संस्थापक सैय्यद जावेद ज़ैदी ने कहा हमारी संस्था गरीब जरूरतमंदों के लिए हमेशा खड़ी है और आगे भी रहेगी 

राशन किट में चावल, आटा, दाल, मसाले, रिफाइंड, ऑयल समेत तमाम वो समान हैं जिनसे जरूरतमंद आराम से ईद का त्योहार मना सकें रखा गया है। संस्था इससे पहले  नगर में कंबल वितरण, शादी के मौकों पर आर्थिक सहायता, इलाज शिक्षा के लिए आर्थिक मदद, इस मुहिम के तहत  कर चुकी है। कोरोना काल में राशन किट, वैक्सीनेशन कैम्प  लगाकर जनता को जागरूक करने का काम भी संस्था के बैनर तले हुआ है।

संस्था के संस्थापक सैय्यद जावेद ज़ैदी ने आगे बताया कि  “जब से उन्होंने ईमामे ज़माना वेल्फ़ेयर ट्रस्ट की नींव डाली है। उस समय से प्रण लिया है कि हम गरीब जरूरतमंदों के लिए बिना जाती धर्म के भेदभाव के हमेशा खड़े है। 

साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर और गरीब बच्चों को शिक्षित करने का काम ऐसे ही निरंतर करते रहेंगे। इसी मुहिम के तहत ‘रमजान पर हर घर पहुंचे खुशियों’ को लेकर संस्था पूरे रमजान जौनपुर के अलग-अलग जगहों पर जाकर रमजान किट का वितरण पिछले बारह वर्ष से कर रही है”।

कार्यक्रम में संस्था से सैय्यद सरदार नवाब, सैय्यद कबीर जैदी,सैय्यद हुमांयू ज़ैदी,शकील गाज़ीपुरी ,सैय्यद सकलैन जैदी, सैय्यद लाडले, सैय्यद ईमरान ज़ैदी, सैय्यद मेहदी, सैयद अली जैदी,मोहम्मद नवाज जैदी,जहांगीर जैदी,सैयद नजमुल हसन,परवेज जैदी आदि लोगों का सहयोग रहा और देश भर मे अमन-चैन की शमा रौशन रहे इसकी सबने दुआ की।

*Admission Open - Session: 2025-26 | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Contact-9956972861, 9956973761  | Naya Savera Network* *Admission Open - Session: 2025-26 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761  | Naya Savera Network* Ad
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें