Jaunpur News : टीडीपीजी कॉलेज के छात्र रहे प्रो. रामआसरे सिंह बने टीडीपीजी कॉलेज के प्राचार्य | Naya Sabera Network

Jaunpur News: Prof. Ramasare Singh, who was a student of TDPG College, became the Principal of TDPG College | Naya Sabera Network

प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने ग्रहण कराया कार्यभार

नया सवेरा नेटवर्क

Jaunpur News : टीडीपीजी कॉलेज के प्राचार्य पद पर प्रो. रामआसरे सिंह को प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कराया। प्रो. रामआसरे 17 सितंबर 1991 को टीडीपीजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त हुए थे। प्रो. रामआसरे सिंह विज्ञापन संख्या 39 में भी प्राचार्य पद पर चयनित हुए थे और महात्मा गांधी पीजी कॉलेज गोरखपुर में प्राचार्य पद पर पदभार ग्रहण किया था। प्रो. सिंह दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर में रसायन विभाग में प्रोफेसर पद पर लगभग छह महीने कार्य किया था। 

Jaunpur News: Prof. Ramasare Singh, who was a student of TDPG College, became the Principal of TDPG College | Naya Sabera Network

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के पहले डीएससी हैं प्रो. रामआसरे सिंह

प्रो. श्री सिंह की शिक्षा-दीक्षा बीएससी, एमएससी, पीएचडी एवं डीएससी टीडी कॉलेज से ही किया है। प्रो. सिंह वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के विज्ञान संकाय के पहले डीएससी भी है। बताते चलें कि 17 मार्च 2025 को विज्ञापन संख्या 49 के तहत उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा चयनित किया गया है। प्रो. सिंह जनपद के मछलीशहर तहसील के विदुना गांव के मूल निवासी हैं। मौजूदा प्राचार्य प्रो. ओपी सिंह ने अपना कार्यभार प्रो. रामआसरे सिंह को सौंप दिया। 

इसे भी पढ़ें : Jaunpur News : समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापरक हो : जिलाधिकारी जौनपुर

इस दौरान उन्होंने कहा कि कॉलेज में शैक्षणिक माहौल और अनुशासन को प्राथमिकता दी जाएगी। उनका पूरा प्रयास रहेगा कि टीडीपीजी कॉलेज की जो साख पहले थी वह बरकरार रहे क्योंकि इस कॉलेज की आभा देश-विदेश में है। इस मौके पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रो. श्रीप्रकाश सिंह, सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत सिंह, डॉ. विजय प्रताप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad





नया सबेरा का चैनल JOIN करें