Jaunpur News: शाही ईदगाह में मुल्क की तरक्की के लिए मांगी गई दुआ | Naya Sabera Network

रोजेदारों को ईनाम का दिन है ईद : मौलाना अब्दुल जाहिर

Jaunpur News: Prayers were offered for the progress of the country at Shahi Idgah | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। ईद की नमाज सोमवार को समय अनुसार अदा की गई। इस मौके पर शाही ईदगाह मछलीशहर पड़ाव पर इमाम मौलाना अब्दुल जाहीर ने नमाज पहले से तय समय पर अदा करवाई। उन्होंने अपने ख़ुत्बे में बताया कि ईद रोजेदारों के इनाम का दिन है इस दिन आपसी वैमनस्यता व दुश्मनी को भूलकर के एक दूसरे से गले मिलना चाहिए। खासकर के अपने समाज और पड़ोसी का खास ध्यान रखना चाहिए। चाहे वह किसी भी मजहब से ताल्लुक रखता हो। ईद एक संदेश देती है। पूरी दुनिया में की हम किस तरीके से शांतिपूर्ण वातावरण में अपने जीवन को व्यतीत कर सकते हैं और शांतिपूर्वक तरीके से ईश्वर की उपासना कर सकते हैं। बिना किसी भेदभाव, बिना किसी ऊंची नीच, बिना किसी जात पात के हम सबको एक दूसरे के हुकुक व अहकाम का खास ख्याल रखना चाहिए तभी समाज में आपसी सद्भाव कायम हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि अखलाक के अंदर कमी भी गुनाह है। इस मौके पर शाही ईदगाह के संरक्षक मौलाना फैसल क़मर सिद्दीकी ने जिलेवासियों को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं कमेटी से मुख्य रूप से अबुजर अंसारी, नेयाज ताहिर शेखू, रियाजुल हक, मोहम्मद शोएब, अजीम जौनपुरी, सद्दाम सिद्दीकी, ताज मोहम्मद, दिलदार, मौलाना हम्ज़ा, एडवोकेट मुमताज़, मौलाना आफाक, जफर राजा, हाजी इमरान आदि लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें : Jaunpur News: हुसैनिया नकी फाटक में अदा की गई ईद की नमाज़ 

Jaunpur News: Prayers were offered for the progress of the country at Shahi Idgah | Naya Sabera Network

Jaunpur News: Prayers were offered for the progress of the country at Shahi Idgah | Naya Sabera Network

Jaunpur News: Prayers were offered for the progress of the country at Shahi Idgah | Naya Sabera Network

Jaunpur News: Prayers were offered for the progress of the country at Shahi Idgah | Naya Sabera Network



Hearty greetings on Hindu New Year, Chaitra Navratri and Ram Navami from senior BJP leader Gyan Prakash Singh Naya Sabera Network
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें