Jaunpur News : शुगर लेवल पर नजर रखना बेहद जरूरी | Naya Savera Network
- शिविर में 25 मरीजों को अत्यधिक शुगर होने की दी गई जानकारी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज ने अध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में समाजसेवा के अंतर्गत पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित लोहिया पार्क पर प्रातः नि:शुल्क मधुमेह और ब्लड प्रेशर जाँच शिविर का आयोजन किया। कैंप में मॉर्निंग वॉक के लिये आये 330 लोगों का ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर चेक किया गया जिसमें 25 मरीजों को अत्यधिक शुगर होने की जानकारी दी गई।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि शुगर के मरीज़ों के लिए शुगर लेवल पर नजर रखना बेहद जरूरी है। खून में शुगर की मात्रा इंसुलिन नाम के एक हार्मोन से नियंत्रित होती है। डायबिटीज के रोगियों का शरीर या तो पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन नहीं बनाता या फिर उसका सही उपयोग नहीं कर पाता जिससे अक्सर ब्लड शुगर बढ़ जाता है। उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा कि मधुमेह भारत में प्रचलित सबसे आम बीमारियों में से एक है। भारत की लगभग 11.2% आबादी मधुमेह से पीड़ित है। डायबिटीज को हम अपने खान-पान व नियमित दिनचर्या को सुधार कर नियंत्रित कर सकते हैं।
कार्यक्रम संयोजक सुनील कनौजिया ने शिविर में सेवा देने के लिए आए हुए डॉ. प्रशांत द्विवेदी और आशीर्वाद हॉस्पिटल से आये स्टॉप के विशेष सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस सेवा कार्य में संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह, पूर्व अध्यक्ष विष्णु सहाय, सचिव अजीत सोनकर, कोषाध्यक्ष दीपक साहू, पूर्व सचिव प्रदीप श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, संजय जायसवाल, डॉ. सतीश चंद्र मौर्य सहित तमाम लोग लगे रहे। कार्यक्रम का संचालन अंजनी प्रजापति ने किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News