Jaunpur News : पत्रकार के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सीतापुर में हुई पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की निर्मम हत्या के विरोध में तहसील इकाई बदलापुर के जौनपुर प्रेस क्लब द्वारा महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार बदलापुर को सौपा गया । बुधवार सुबह तहसील बदलापुर में पत्रकार हत्याकांड को लेकर जौनपुर प्रेस क्लब की तहसील इकाई के अध्यक्ष हुबलाल यादव और जिला महामंत्री आशीष पांडेय के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री उ०प्र० को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार राकेश कुमार को सौपते हुए दोषियो के खिलाफ अति शीघ्र कठोर कार्यवाही करते हुए शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गयी।
साथ ही मृतक पत्रकार के परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की भी मांग की गयी है। ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा की उच्च स्तरीय गठन के साथ पत्रकार सुरक्षा कानून और उनके ऊपर फर्जी मुकदमें एस सी एसटी आदि जैसे कई उत्पीडन के मामले को त्वरित निस्तारण हेतु प्रत्येक जिले में पत्रकार सुरक्षा अधिकारी की तैनाती किए जाने की मांग की गयी है। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष हुबलाल यादव के साथ राजकमल मिश्रा, रामजतन यादव, कुलदीप विश्वकर्मा, भानु प्रताप, अभिषेक यादव, शुभम यादव, पंकज बिंद,अनिल कुमार, बबलू सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।