Jaunpur News : मां का स्थान तीनों ब्रह्माण्ड में सबसे ऊंचा : ओपी यादव | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन, जौनपुर। मनुष्य के जीवन की प्रथम गुरू मां होती हैं। मां ही देवी—देवताओं, शैक्षिक गुरूजनों, परिवार सहित समाज की ज्ञान देती है। ऐसे में मां का स्थान तीनों ब्रह्माण्ड में सबसे ऊंचा है। उक्त बातें समाजसेविका कलावती देवी की 12वीं पुण्यतिथि पर आयोजित सेवार्थ कार्यक्रम में ओ.पी. यादव उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीसी एनआरएलएम) ने बतौर मुख्य अतिथि कही।

स्थानीय क्षेत्र के ईश्वरपुर सलहदीपुर गांव में आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि श्री यादव के अलावा विशिष्ट अतिथि गौरवेन्द्र प्रताप सिंह खण्ड विकास अधिकारी खुटहन एवं जितेन्द्र प्रताप सिंह खण्ड विकास अधिकारी सुइथाकला ने कलावती देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद कार्यक्रम आयोजक पत्रकार बृजेश यादव सहित तमाम उनके परिजनों ने मंचासीन अतिथियों को माल्यार्पण करके स्वागत किया। साथ ही सैकड़ों जरूरतमन्द महिला/पुरूष को वस्त्र देकर आशीर्वाद लिया गया।
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि गौरवेन्द्र प्रताप ने कहा कि सभी को चाहिये कि अपने मां—बाप की सेवा करें, क्योंकि तमाम झंझावत झेलते हुये वहीं मां—बाप आपके अलावा अपनी सभी सन्तानों का पालन—पोषण करते हैं। साथ ही विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र प्रताप ने कहा कि बृजेश यादव जैसे मां के लाल से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिये। इसके अलावा समूह सम्पादक रामजी जायसवाल, सहायक अध्यापक दयाशंकर यादव सहित अन्य वक्ताओं ने जहां अपना विचार व्यक्त किया, वहीं कार्यक्रम आयोजक बृजेश यादव ने स्वागत भाषण किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी लालता प्रसाद यादव एवं संचालन अजय पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर रमेश यादव, राजेश यादव, ईश्के लाल यादव, नरेन्द्र कुमार, श्रवण उपाध्याय, विपिन यादव सहित तमाम ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, समाजसेवी, अधिवक्ता, पत्रकार आदि उपस्थित रहे। अन्त में बृजेश यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।



*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से रंगों के महापर्व होली की सभी प्रदेशवासियो को हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें