Jaunpur News : अपनी दक्षता और योग्यता विकसित करें छात्र : प्राचार्य | Naya Sabera Network
टीडीपीजी कॉलेज में अवेयरनेस प्रोग्राम
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तत्वाधान में बलरामपुर सभगार में आयोजित करियर अवेयरनेस प्रोग्राम एवं कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम आसरे सिंह ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम आसरे सिंह ने कहा कि आज के समय की आवश्यकता है कि सभी छात्र अपनी दक्षता और योग्यता विकसित करें।
अपने रोजगार, सामाजिक कर्तव्यों और अपने शिक्षा के प्रति जागरूक हों विद्यार्थी
प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने का प्रयास करें। छात्र-छात्राओं को अपने करियर के प्रति चिंतनशील होने की आवश्यकता है, क्योंकि विकसित भारत का सपना तभी साकार हो सकता है, सभी युवाओं को अपने रोजगार, सामाजिक कर्तव्यों और अपने शिक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए। यह कार्यक्रम इमरटिकस लर्निंग संस्था द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें संस्था के रीजनल डायरेक्टर अभिषेक ने कहा कि करियर अवेयरनेस प्रोग्राम के माध्यम से बीकॉम, एम.कॉम एवं एमए अर्थशास्त्र के छात्रों को किन-किन क्षेत्रों में फाइनेंस संबंधी रोजगार मिल सकते हैं। यह जानने की, आवश्यकता है। सहायक निदेशक सत्य प्रकाश ने बच्चों में बैंक, शेयर एवं निफ्टी की महत्वपूर्ण चीजों से छात्रों को अवगत कराया। संचालन आई.क्यू.एसी. के संयोजक प्रो. सुदेश सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रो. अमित श्रीवास्तव, प्रो. एसके वर्मा, प्रो. हरिओम त्रिपाठी, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. राहुल सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह, डॉ. विशाल सिंह, डॉ. अवनीश यादव, डॉ. अजय कुमार, डॉ. प्रेमचंद आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : हिंदुस्तान ओलंपियाड प्रतियोगिता में टीडी कॉलेज की छात्राओं ने लहराया परचम
विज्ञापन |