Jaunpur News: नहा रही थी युवती, युवक ने... | Naya Sabera Network

crime news jaunpur news naya sabera

विनय सिंह

चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की रिश्तेदार युवक द्वारा नहाते समय अश्लील वीडियो बनाकर प्रसारित करने व धमकी देने के आरोप में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। एक गांव निवासी युवती की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि गाजीपुर जनपद के सैदपुर थाना क्षेत्र के कटधरा गांव निवासी राजू जो रिश्तेदार भी है। पुत्री की नहाते समय अश्लील वीडियो बनाकर अपने मोबाइल से पति के मोबाइल पर भेजा। वीडियो देखते ही परिजनों के होश उड़ गए। जब इस बारे में उससे पूछा गया तो वह उल्टे ही सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा तथा गाली गलौज की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अश्लील वीडियो प्रसारित करने, आईटी एक्ट, धमकी व गाली-गलौज करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

*ADMISSION OPEN :  KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | Karmahi (Near Sevainala Bazar) Jaunpur | Naya Savera Network*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें