Jaunpur News : समाजसेवी शैलेंद्र निषाद का जीवन बेरंग कर पत्नी ने दुनिया को कहा अलविदा | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। एक तरफ जहां पूरा देश होली के जश्न में डूबा हुआ है वहीं जीवन में रंग भरने वाली पत्नी का दुनिया से चले जाना अत्यन्त कष्टदायी समाचार है। समाजसेवी शैलेंद्र निषाद की पत्नी अब इस दुनिया में नहीं रही। विगत कई महीनों से बीमार चल रही शैलेंद्र निषाद की पत्नी का देर रात निधन हो गया। उनके निधन से न सिर्फ समाजसेवी शैलेंद्र निषाद को गहरा धक्का लगा है बल्कि बच्चों के सिर से मां का साया छीन गया। शैलेंद्र निषाद ने पत्नी को बचाने के लिए जितना वो कर सकते थे हर संभव प्रयास किया लेकिन सारा प्रयास विफल हो गया और वह इस मोह माया के बंधन से मुक्त होकर सदा सदा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया।
रंगों के इस त्योहार पर पत्नी का दुनिया से चले जाना शैलेंद्र के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट जाने जैसा है। जिसके साथ जीवन में हर रंग भरा आज वह हमेशा के लिए बेरंग छोड़कर चली गईं। नया सबेरा परिवार इस दुख की घड़ी में उनके असामयिक निधन पर शोक व्यकत करता है। साथ ही परिवार को इस संकट से उबरने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है।