Jaunpur News : मां ने मासूम बेटी संग ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या | Naya Savera Network
- मीट बनाने को लेकर हुई तकरार में पत्नी ने दिया घटना को अंजाम
श्याम चंद्र यादव @ नया सवेरा
खेतासराय, जौनपुर। क्षेत्र के मानीकला हाल्ट के पास मंगलवार की सुबह एक मां ने अपने दो वर्ष की बेटी के संग ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव निवासी सचिन बिंद की तीन साल पहले मानीकला निवासी रामधारी बिंद की 27 वर्षीय पुत्री परमशीला के साथ शादी हुई थी। सचिन की यह दूसरी शादी थी। जुड़वां बच्चे पैदा होने के बाद पहली पत्नी की मौत हो गई। सचिन ने बताया कि परमशीला से उसकी दूसरी शादी हुई थी। शादी के एक वर्ष बाद इससे एक पुत्री पैदा हुई। माता पिता ने उसका नाम रंजना रखा। सचिन रोजी रोटी के मुंबई रहता है। दो सप्ताह पहले मुंबई से घर आया था। सोमवार की रात्रि मीट बनाने को लेकर पति पत्नी में तकरार हो गई। सुबह होने पर पत्नी अपनी दो वर्षीय बेटी को लेकर मायके जाने को घर से निकली। सुबह ग्यारह बजे घर से कुछ दूरी पर मानीकला हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर मां बेटी की क्षत-विक्षत लाश मिली।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News